कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा-लोकतंत्र में दखल देने के लिए खरीद रही है स्पाईवेयर
जयपुर। पेगासस जासूसी में फंसने के बाद मोदी सरकार अब देश पर जासूसी के लिए कॉग्नाइट खरीद रही है। पहले मोदी सरकार ने कैंब्रिज एनालिटिका, पेगासस और फिर टीम जॉर्ज के नेतृत्व में इजराइली कॉन्ट्रैक्ट हैकर्स का इस्तेमाल किया। अब बीजेपी भारतीय राजनीतिक व्यवस्था और लोकतंत्र में दखल देने के लिए नए स्पाईवेयर की तलाश कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि शायद अपने परम मित्र को बचाने के लिए सरकारी तंत्र और फंड का इस्तेमाल कर विपक्ष पर ताक-झांक करना मोदी सरकार की मजबूरी बन चुकी है। हजार करोड़ रुपए खर्च कर मोदी सरकार लोकतंत्र को कुचलना चाहती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहले ही ‘कॉग्नाइट’ से स्पाइवेयर उपकरण खरीदे हैं। जो पेगासस का विकल्प है। मोदी सरकार विवादास्पद पेगासस प्रणाली की तुलना में कम प्रोफाइल वाले नए स्पाइवेयर के लिए भी बेताब है, जिसे अधिकांश देशों द्वारा ब्लैकलिस्ट किया गया था।