मुख्यपृष्ठनए समाचारहार की हताशा से घबराई भाजपा ... कन्हैया कुमार पर हमला बीजेपी...

हार की हताशा से घबराई भाजपा … कन्हैया कुमार पर हमला बीजेपी का षड्यंत्र

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का पलटवार
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हुए हमले से बीजेपी की हताशा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। यह बातें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कही। बता दें कि कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने उत्तर-पूर्व दिल्ली से अपना प्रत्याशी बनाया है जिन पर शुक्रवार को भीड़ में खड़े एक व्यक्ति ने माला पहनाने के बहाने हमला कर दिया था। कमलनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा, डूबते को हिंसा का सहारा। इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हताश हो गई है। कल रात जिस तरह से दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ मारपीट की गई उससे भाजपा की हताशा स्पष्ट दिखाई देती है। अगर गौर से देखें तो इस चुनाव में भाजपा शुरू से ही अनैतिक हथकंडे अपनाकर चुनाव लड़ रही है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि पहले प्रत्याशियों को ख़रीदा गया, फिर षड्यंत्रपूर्वक प्रत्याशियों के पर्चे ख़ारिज किए गए, उसके बाद कांग्रेस विधायकों को ख़रीदा गया, लेकिन इस सबसे भी जनता के मनोबल पर कोई फर्क नहीं पड़ा तो भाजपा षड्यंत्र की जगह सीधे हिंसा पर उतर आई है। मैं देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूं कि वे हर तरह के साम, दाम, दंड, भेद का मुक़ाबला गांधीवादी सिद्धांतों से करें।

अन्य समाचार