मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
उत्तर प्रदेश की भाजपा और डबल इंजन की सरकार द्वारा लगातार कानून व्यवस्था का भोंपू बजाया जाता है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले में ३ साल की बच्ची की हत्या कर हैवानियत की घटना के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के गृह जिले मुरादाबाद में भाजपा नेता की खुलेआम हत्या कर हत्यारे फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के पाकबड़ा में गुरुवार को भाजपा नेता की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह अपने दोस्त के साथ पार्क में टहल रहे थे। भाजपा नेता चौधरी अनुज सिंह असमोली से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़े थे और १७ वोटों से हार गए थे। वह इन दिनों अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे थे। संभल के नेकपुर गांव निवासी अनुज पाकबड़ा के प्रतिभा अपार्टमेंट में रहते थे। हत्या की सूचना के बाद मुरादाबाद पुलिस के कई अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर मौके से साक्ष्य जुटाए। आरोपियों की तलाश में आस-पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। चश्मदीदों के अनुसार, गुरुवार शाम बाइक सवार तीन हमलावारों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए। आनन-फानन में बीजेपी नेता को आस-पास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात की जानकारी मिलने के बाद खुद एसएसपी हेमराज मीणा अस्पताल पहुंचे। हॉस्पिटल में भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मुरादाबाद निवासी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह को घटना से अवगत करा दिया गया।