मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा नेता ने खाया जहर, मचा हड़कंप, थाना प्रभारी हटाए गए

भाजपा नेता ने खाया जहर, मचा हड़कंप, थाना प्रभारी हटाए गए

जौनपुर। भाजपा शासन काल में भाजपा नेता भोले सिंह ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक वीडियो जारी कर आज जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में उन्हें नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने थाना प्रभारी बक्सा त्रिवेणी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है।
बता दें कि १४ मई को दिन रविवार की भोर में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पचाहटिया गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के निवासी शिवजीत और सुजीत कुमार की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने भाजपा नेता भोले सिंह के नेतृत्व में वाराणसी लखनऊ हाइवे को जाम करके धरना-प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लाठियां भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। उसके बाद भाजपा नेता समेत दर्जनों लोगों के खिलाफ चक्का जाम करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बीते शुक्रवार को भाजपा नेता भोले सिंह ने अपने बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करके आरोप लगाया कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह के दबाव में बक्सा थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह मुझे परेशान कर रहे हैं और मुझे धनंजय के पैरों पर झुकाना चाहते हैं। मेरे घर पर पुलिस दबिश देकर महिलाओं को प्रताड़ित कर रही है मेरा नमकीन का कारखाना पुलिस न तोड़ दिया है, जिसके चलते मैं २० मई को दिन में १२ बजे भाजपा कार्यालय पर जहर खाकर जान दे दूंगा। इसके बाबजूद भी पुलिस ने भोले सिंह को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। भोले सिंह ने कार्यालय के बजाय कुल्हनामऊ गांव में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने थाना प्रभारी बक्सा को तत्काल प्रभाव से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीजेपी नेता की हालत खतरे से बाहर हैं, पूरे मामले की जांच की जा रही, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार