भाजपा के ज्यादातर नेता सत्ता की नशा में चूर हैं। छोटे से लेकर बड़ा हर नेता कब क्या बयान दे डाले, कुछ कहा नहीं जा सकता है। अब देखिए न, मध्य प्रदेश के इंदौर के भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने चिंतनीय विचार पेश किया है। उन्होंने लोगों को नवरात्रि के दौरान आयोजित होने वाले गरबा में गौमूत्र पिलाकर एंट्री देने की बात कही है।
चिंटू वर्मा ने कहा कि गरबा माता की आराधना का पर्व है। गरबा पंडाल में अक्सर ऐसे लोग भी शामिल हो जाते हैं, जिनको लेकर बाद में चर्चाएं होती हैं। मेरा मानना है कि गरबा पंडाल में प्रवेश से पहले हर व्यक्ति को गौमूत्र प्रसाद के रूप में दिया जाना चाहिए। गौमूत्र पीने के बाद ही गरबा पंडाल में एंट्री दी जाए।
चिंटू वर्मा ने कहा कि नवरात्रि शक्ति का पर्व है। चोटी रखना और चंदन का तिलक लगाना हमारी पहचान है। प्रवेश से पहले तिलक भी लगाएं। चिंटू ने फिर कहा कि मैं गरबा आयोजकों से अनुरोध करता हूं कि गौमूत्र पिलाकर लोगों को गरबा पंडालों में प्रवेश दें। आधार कार्ड के आधार पर भी तो एंट्री दी सकती है? इस सवाल के जवाब में चिंटू ने कहा कि आधार कार्ड ठीक है, लेकिन इसमें भी एडिटिंग हो जाती है। मेरा मानना है कि जो हमारा धर्म है, उसका पालन हो। गौ माता के मूत्र से हमें शक्ति मिलती है और पवित्रता आती है। गरबा पंडालों में ऐसा होना चाहिए। प्रवेश करने वाला यदि हिंदू है तो गौमूत्र जरूर पिएगा। हिंदू का गौमूत्र नहीं पीने का तो सवाल ही नहीं उठता है।