मुख्यपृष्ठनए समाचारबीजेपी नेता को तलवार से काटा ...१५ राउंड की फायरिंग, बम भी...

बीजेपी नेता को तलवार से काटा …१५ राउंड की फायरिंग, बम भी फेंका!

बिहार में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। भागलपुर में भाजपा नेता पर जबरदस्त हमला किया गया। बदमाशों ने करीब १५ से ज्यादा राउंड फायरिंग की, साथ ही बम भी फेंका। भागलपुर में वार्ड ५१ की पार्षद दीपिका कुमारी के पति सह भाजपा नेता शशि मोदी पर कुछ लोगों ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना सोमवार रात करीब ११ बजे की है। बताया गया कि शशि अपने कुछ मित्रों के साथ महादेव तालाब के पास बैठे थे। इसी बीच चौधरीडीह निवासी कुछ दबंगों ने आकर पहले उनसे मारपीट की, फिर दहशत पैâलाने के उद्देश्य से १५ राउंड से ज्यादा फायरिंग भी कर दी और बम भी फेंका गया, जबकि शशि पर तलवार और लाठी-डंडे से जानलेवा हमला किया गया।

अन्य समाचार