मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा नेता और बिल्डर निगल गए हक का फ्लैट ...न भाड़ा, न...

भाजपा नेता और बिल्डर निगल गए हक का फ्लैट …न भाड़ा, न घर, शिंदे सरकार में २३९ हुए बेघर

-एसआरए घोटाले के खिलाफ एमआईडीसी में धरना
सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में महायुति सरकार ने पिछले ढाई साल में जमकर घोटाला किया है। सरकार के लगभग प्रत्येक विभाग में नेटवन ने घोटाला किया है। खासकर हाऊसिंग विभाग में गरीबों को घर देने वाली एसआरए योजना में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है, जिनके नाम पर एसआरए योजना के तहत ईमारत का निर्माण किया गया उन्हें ही घर से वंचित रखे जाने के काई मामले सामने आये हैं, बांद्रा,जुहू, विलेपार्ले के बाद अब अंधेरी पूर्व एमआईडीसी में भी एक एसआरए परियोजना में भाजपा नेताओं ने जमकर घोटाला किया है। यहां एसआरए योजना के नाम पर घर से बेघर किए गए लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध किया। लोगों ने इस घोटाले की जांच और कार्रवाई के लिए धरना प्रदर्शन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमआईडीसी इलाके में प्लाट नंबर १८, २६ व् सी ७ क्षेत्र के विकासक विमल शाह द्वारा एसआरए योजना के तहत घर बनाया गया है, लेकिन इन फ्लैट में वास्तविक लोगों को घर नहीं मिला है, बल्कि अधिकारियों की सांठगांठ से दूसरे लोगों को अवैध तरीके से घुसाया गया है। यह आरोप पीड़ित अविनाश राठौर ने लगाया है। धरने पर बैठे अविनाश राठौर ने बताया कि २३९ फ्लैट का घोटाला हुआ है, जिसमें मुख्य रूप से पूर्व नगरसेवक मुरजी पटेल मुख्य भूमिका में है और पटेल ने गरीबों का आशियाना उजाड़ दिया और योजना के तहत मिले घरों को मिलीभगत कर मोटी रकम लेकर बाहर के लोगों को घरों में रहने के लिए घुसा दिय और असली घर मालिक दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है। लोगों ने बताया कि उन्हें न घर मिला और न ही घर भाड़ा मिल रहा है धरने पर बैठे लोगों ने कहा है कि जब तक हम सबको हमारा घर नहीं मिल जाता है तब तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा।

अन्य समाचार