सामना संवाददाता / लखनऊ
उत्तर प्रदेश पुलिस पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बदसलूकी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ एयरपोर्ट से निकलने पर पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोका और बदसलूकी की। जबकि पुलिस की तरह से कहा गया कि उनकी गाड़ी पर पिछले साल का पास लगा हुआ था और गाड़ी पर हूटर भी लगा था, जिसके चलते उनकी गाड़ी को रोका गया। बीजेपी प्रवक्ता ने अपनी ही सरकार और यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। जानकारी के मुताबिक, राकेश त्रिपाठी कहीं जा रहे थे उस वक्त उनके साथ पुलिस से लखनऊ एयरपोर्ट पर बहस हुई। यूपी पुलिस की बदसलूकी के बाद राकेश त्रिपाठी ने बीजेपी का झंडा गाड़ी से उतार दिया है।
बता दें कि बीजेपी के लिए टीवी डिबेट में विपक्ष से मोर्चा लेने वाले प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी के साथ हुई बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी के लिए टीवी डिबेट में प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी को लखनऊ पुलिस ने अपमानित कर दिया। उनकी गाड़ी रोककर पूरी तलाशी हुई। हूटर-बत्ती आदि चेक की गई। त्रिपाठी के साथ गाड़ी में उनका परिवार भी था। उन्होंने परिचय दिया, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। उन्होंने अपनी गाड़ी में अब अधिवक्ता लिखवा लिया है। इस मामले में राकेश त्रिपाठी का कहना है कि एयरपोर्ट से लौटते समय जैसे ही वे शहीद पथ की तरफ ब़ढ़े, वैसे ही ट्रैफिक पुलिस के टीआई ने उनकी गाड़ी रोकी और चेकिंग की। राकेश त्रिपाठी ने बताया कि बीजेपी का झंडा देखकर और चेकिंग करने लगे। उन्होंने कहा कि मेरी गाड़ी में हूटर या कोई बत्ती नहीं लगी थी। इसके बावजूद टीआई ने उनकी गाड़ी को रोक कर चेक की। बदतमीजी की।
यह मामला दिल्ली तक पहुंच गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राधामोहन दास अग्रवाल ने यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार और गृह सचिव दीपक कुमार को घटना पर संज्ञान लेने की गुजारिश की है। राकेश त्रिपाठी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ श्रीनगर से वापस लौट रहे थे तब उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया गया। पुलिस वालों ने उनके और परिवार वालों की वीडियो बनाई और चेकिंग के बहाने बदसलूकी की। राकेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस वाले उन पर हावी हो गए थे। उन्होंने इस बात पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी वरना पुलिस वाले उन पर हमला भी कर सकते थे।