सामना संवाददाता / भोपाल
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में विद्युत सप्लाई में गड़बड़ी पर बीजेपी नेता इतने भड़के कि लाइनमैन को पीटने, करंट लगाने और गाड़ी से बांधकर घसीटने की धमकी दे डाली। नेताजी का विद्युतकर्मी को धमकी देते हुए ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता की धमकी से लाइनमैन डरा हुआ है, वहीं धमकी देने वाले नेताजी का साफ कहना है कि वो सब कुछ झेलने को तैयार हैं। इन दिनों मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में विद्युत सप्लाई का बुरा हाल है। उमस भरी गर्मी में लोग बिजली की आंख मिचौली से तंग आ गए हैं। सबसे ज्यादा हालत रात में खराब होती है।
बता दें कि जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से विद्युत कटौती से परेशान जनता की शिकायतों पर जब भाजपा जिला महामंत्री पृथ्वीराज जादौन ने लाइनमैन को फोन लगाया तो उसने बातचीत को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया। वायरल ऑडियो में भाजपा नेता लाइनमैन को पूरे क्षेत्र में रात को विद्युत सप्लाई करने का आदेश दे रहे हैं। धमकी देते हुए वह आगे कहते हैं कि अगर सप्लाई नहीं कर पा रहे हो तो वहां से भाग जाना नहीं तो जनता पीटेगी। इस दौरान दोनों के बीच करीब ५ मिनट की बातचीत हुई।
तुझे ३३ केबी का करंट लगाऊंगा
लाइनमैन ने कहा कि ३३ केबी की लाइट बड़ौदी से काटी जा रही है। यह लाइट कौन अधिकारी कटवा रहा है, इसकी उसे जानकारी नहीं है। इस पर पृथ्वीराज जादौन ने अधिकारी का नंबर मांगा, लेकिन उन्होंने लाइनमैन से यह कहकर बात टाल दिया कि उस पर जेई का नंबर है। आखिर में पृथ्वीराज जादौन ने यहां तक कह दिया कि अगर कल लाइट कटे तो वहां से भाग जाना। नहीं तो मैं खुद आकर तुझे मारूंगा और गाड़ी से बांधकर तेरे अधिकारी के पास ले चलूंगा। वहीं पर ३३ केबी का करंट लगाऊंगा।