मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा विधायक का शर्मनाक बयान ... `सरपंचनी को बुला दो, हमें थोड़ी...

भाजपा विधायक का शर्मनाक बयान … `सरपंचनी को बुला दो, हमें थोड़ी फीलिंग आ जाएगी’

हरियाणा के कैथल जिले के पुंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा का एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने महिला सरपंच को लेकर विवादित बयान दिया। भाजपा विधायक चुनाव जीतने के बाद अपने हलके में धन्यवादी दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में जब वे गांव फरल में स्थित फल्गु तीर्थ पर पहुंचे, तो उस मंच पर गांव की महिला सरपंच मौजूद नहीं थी। उनकी जगह सरपंच प्रतिनिधि साहब सिंह आए हुए थे। अपने संबोधन के दौरान जब विधायक ने सरपंच प्रतिनिधि से पूछा कि आप प्रतिनिधि हो तो गांव की सरपंच कहां हैं। तब सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वो तो घर पर हैं, तभी विधायक सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि को बोला कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि हमें भी कोई देखने आया है। विधायक की महिला सरपंच के ऊपर की गई ये टिप्पणी पूरे हलके में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसका वीडियो सामने आने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर विधायक की आलोचना की।
अब एक अन्य प्रोग्राम में विधायक ने अपने बयान पर सरपंच से माफी मांगी है। उनका कहना है कि हर बात के २ मायने होते हैं। जांबा ने कहा कि मेरी ऐसी कोई सोच नहीं है। आज तक मेरे चरित्र पर ऐसा कोई दाग लगा।

अन्य समाचार