मुख्यपृष्ठनए समाचारशराबी से बोले बरेली के भाजपा सांसद ...`आपको शराब की जरूरत होगी...

शराबी से बोले बरेली के भाजपा सांसद …`आपको शराब की जरूरत होगी तो दिल्ली से भिजवाता हूं!’

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
बरेली के नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद छत्रपाल गंगवार इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में हैं। संसद में शपथ लेने के दौरान जहां एक ओर उन्होंने `जय हिंदू राष्ट्र’ बोला, जिससे संसद में हंगामा शुरू हो गया, वहीं अब उनसे जुड़ा एक और मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, बरेली के भोजीपुरा निवासी एक युवक ने सांसद छत्रपाल गंगवार को देर रात १२ बजे फोन किया और शराब की मांग की। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फोन पर हुई बातचीत में अशर्फीलाल गंगवार ने सांसद को फोन कर बताया कि भट्टी १० बजे से पहले बंद हो गई है और शराब नहीं मिल रही है। पहले तो सांसद छत्रपाल गंगवार उनकी बात समझ नहीं पाए, लेकिन जब समझे तो उन्होंने युवक से कहा कि अगर उसे शराब की जरूरत है तो वे दिल्ली से भिजवा देंगे। इस पर युवक ने आश्चर्य जताया और कहा कि दिल्ली से भिजवाओगे? सांसद ने जवाब दिया कि वे दिल्ली में बैठे हैं, इसलिए वहीं से भिजवाएंगे। जब युवक ने उनसे निवास-स्थान पूछा तो सांसद ने भोजीपुरा गांव, पीपलसाना का नाम लिया। इसके बाद सांसद ने युवक से कहा कि उसने उन्हें सही से पहचाना नहीं है और उन्हें गलतफहमी में न रहने की सलाह दी। सांसद ने बताया कि उन्होंने कई लोगों के घर तक शराब छुड़वा दी है और युवक को भी उनकी सही पहचान करने को कहा।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने छत्रपाल गंगवार को लोकसभा से टिकट दिया था। सांसद छत्रपाल गंगवार ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन को हराकर जीत दर्ज की है। सोशल मीडिया पर इस घटना का ऑडियो वायरल होने के बाद भारतीय राजनीति में नेताओं की छवि और उनकी जिम्मेदारियों पर सवाल खड़े करती है।

अन्य समाचार