मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा सांसद मुकेश दलाल को समन

भाजपा सांसद मुकेश दलाल को समन

गुजरात हाई कोर्ट ने सूरत लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मुकेश दलाल को उनकी निर्विरोध जीत को चुनौती देने वाली २ याचिकाओं पर समन जारी किया है। जस्टिस जेसी दोशी की कोर्ट ने दलाल को समन जारी करते हुए ९ अगस्त तक जवाब देने को कहा है। यह मामला पिछले दिनों २५ जुलाई को सुनवाई के लिए आया था। याचिकाकर्ताओं के वकील पीएस चंपानेरी ने रविवार को इस मामले की जानकारी दी। कांग्रेस के प्रत्याशी नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज होने और अन्य उम्मीदवारों के दौड़ से हट जाने के बाद, २२ अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख पर मुकेश दलाल को विजेता घोषित कर दिया गया था।

अन्य समाचार