मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा-आरएसएस है फर्जी नैरेटिव सेट करने की फैक्ट्री! ...संजय राऊत का जोरदार...

भाजपा-आरएसएस है फर्जी नैरेटिव सेट करने की फैक्ट्री! …संजय राऊत का जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में भाजपा को महाराष्ट्र में हार मिली। फेक नैरेटिव चलाने वाली भाजपा को महाविकास आघाड़ी ने परास्त किया। अब महाविकास आघाड़ी आगामी विधानसभा चुनाव में भी महायुति को मात देने के लिए तैयार है। चुनाव नजदीक आते ही राज्य में राजनीति गरमा गई है। लोकसभा चुनाव में नैरेटिव का मुद्दा चलाने वाली भाजपा को फिर से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने घेरा है। उन्होंने भाजपा और आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए करारा हमला बोला और कहा कि भाजपा और आरएसएस फर्जी नैरेटिव सेट करने की पैâक्ट्री है। संजय राऊत ने धुले दौरे पर मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि हमने कभी कोई फर्जी नैरेटिव सेट नहीं किया है। फर्जी नैरेटिव स्थापित करने की पैâक्ट्री भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस है। यदि आरएसएस वास्तव में मैदान में है, तो वे एक अलग और नकली नैरेटिव स्थापित करेंगे। अब तक हम यही सुनते आए हैं कि आरएसएस राजनीतिक नहीं, सांस्कृतिक संगठन है। मोहन भागवत वर्तमान में इस संगठन के सरसंघचालक हैं। उनके कई बयान आ चुके हैं कि हमारा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उनका कहना है कि हम एक सांस्कृतिक संगठन हैं, सामाजिक कार्य करते हैं, लेकिन अगर उन्होंने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वे चुनाव में उतर कर काम करेंगे तो हमें देखना होगा। हालांकि, मैंने कुछ भी पढ़ा या सुना नहीं है। उन्होंने कहा कि अनिल गोटे इस इलाके के अहम नेता हैं। उन्होंने कई वर्षों तक इस क्षेत्र में विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कई आंदोलन किए हैं। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। हमने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मुझे बताया गया कि वे अस्पताल में हैं। मैं यहां आया तो वे मुझसे मिलने आए। हमारे बीच राजनीतिक चर्चा जरूर हुई। वे यहां चुनाव लड़ेंगे। उनसे बात कर यहां के राजनीतिक गणित को मैंने समझने का प्रयास किया।

अन्य समाचार

गुमशुदा

अर्थ तो है

घुसपैठ