मुख्यपृष्ठनए समाचारबीजेपी-शिंदे गुट फिर आमने-सामने!... मुख्यमंत्री से कह दो नई मनपा में शामिल...

बीजेपी-शिंदे गुट फिर आमने-सामने!… मुख्यमंत्री से कह दो नई मनपा में शामिल नहीं किए जाएंगे १४ गांव

-अधिकारियों को लगाई गणेश नाईक ने फटकार
-एक पैसे का गांवों में नहीं होगा काम
सामना संवाददाता / मुंबई
शहरी विकास विभाग द्वारा कल्याण लोकसभा क्षेत्र के १४ गांवों को नई मुंबई मनपा में शामिल किया गया है, लेकिन इन गांवों में एक भी रुपया खर्च न करें, ऐसा ऐरोली के बीजेपी विधायक गणेश नाईक ने मनपा अधिकारियों की एक बैठक में अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि मैं इन गांवों को नई मुंबई मनपा में शामिल करने के खिलाफ हूं, ऐसे में मनपा प्रशासन के सामने यह दुविधा है कि इन गांवों में विकास कार्यों पर खर्च किया जाए या नहीं।
नाईक द्वारा सीधे मुख्यमंत्री को चुनौती देने से शिंदे गुट के पदाधिकारी नाराज हैं। विधानसभा चुनाव से पहले नई मुंबई में बीजेपी और शिंदे गुट एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं, ऐसे में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में असमंजस बढ़ गया है।
कल्याण लोकसभा क्षेत्र के ये १४ गांव पहले नई मुंबई मनपा के अधिकार क्षेत्र में थे। हालांकि, प्रॉपर्टी कर विवाद के कारण, इन गांवों ने मनपा छोड़ने का पैâसला किया। लेकिन अब शिंदे गुट ने इन गांवों को फिर से मनपा में शामिल कराने के लिए मजबूत फील्डिंग की थी। तदनुसार, राज्य के शहरी विकास विभाग ने मार्च २०२४ में इन गांवों को नई मुंबई मनपा में शामिल करने का निर्णय लिया। एक सप्ताह पहले इन गांवों की पूरी योजना का अधिकार मनपा प्रशासन को सौंप दिया गया था। लेकिन ऐरोली के बीजेपी विधायक गणेश नाईक ने सरकार के इस पैâसले का विरोध किया है। मनपा प्रशासन के साथ बैठक में उनका गुस्सा फूट पड़ा।

अन्य समाचार

एक हैं हम