मुख्यपृष्ठनए समाचारबीजेपी का स्पीकर, छोटे दलों के लिए खतरे की घंटी... बेलगाम हो...

बीजेपी का स्पीकर, छोटे दलों के लिए खतरे की घंटी… बेलगाम हो जाएगी भाजपा

-आप नेता संजय सिंह ने चेताया

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए गठबंधन को मिले बहुमत के बाद भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने कल तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली। एनडीए गठबंधन के तहत घटक दलों को लेकर कई सारे कयास उनकी डिमांड को लेकर ही हैं। कहा जा रहा है कि स्पीकर का पद जेडीयू और टीडीपी दोनों ही मांग रही हैं। इस बीच स्पीकर को लेकर आप नेता संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर स्पीकर बीजेपी का रहा तो यह संसदीय परंपराओं के लिए खतरनाक हो सकता है। संजय सिंह ने कहा है कि लोकसभा अध्यक्ष का पद बीजेपी गठबंधन यानी एनडीए के दूसरे सबसे बड़े दल टीडीपी के पास रहना चाहिए, जो कि १६ सांसद जीतकर संसद में सरकार के साथ खड़ी है।
बीजेपी कर सकती है छोटे दलों में तोड़-फोड़
बता दें कि इस बार बीजेपी बहुमत हासिल करने से ३२ सीटें पीछे रह गई है, जिसके चलते उसे टीडीपी और जेडीयू समेत एलजेपी, शिंदे गुट, जनसेना, समेत कई छोटे दलों का समर्थन लेना पड़ा है। संजय सिंह ने कहा कि देश के संसदीय इतिहास में कभी भी १५० से अधिक सांसदों को निलंबित नहीं किया गया, लेकिन भाजपा ने ऐसा किया इसलिए यदि अध्यक्ष भाजपा से होगा तो संविधान का उल्लंघन करके मनमाने तरीके से विधेयक पारित किए जाएंगे। टीडीपी, जेडी (यू) और अन्य छोटी पार्टियों को तोड़कर बीजेपी में शामिल किया जाएगा। यही उनका इतिहास रहा है।
बता दें कि इंडिया गठबंधन चुनाव में बहुमत हासिल नहीं कर पाया है। पंजाब में गठबंधन की घटक दल यानी आम आदमी पार्टी ने तीन सीटें हासिल की हैं, वहीं अध्यक्ष पद को एनडीए सरकार की सबसे बड़ी परीक्षा बताते हुए संजय सिहं ने कहा कि उनका और उनकी पार्टी का मानना है कि यदि यह बीजेपी के पास रहता है, तो वह आक्रामक होने वाले सांसदों को बाहर निकालने की नीति अपनाएंगे।

अन्य समाचार