सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने सोमवार से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। प्रियंका ने वायनाड पहुंचने पर पहले रोड शो किया फिर मीनांगड़ी में रैली की। उन्होंने कहा कि हम जिस दौर में हैं, उसमें केंद्र में भाजपा की सरकार है। ये सरकार प्लानिंग के साथ समाज में नफरत और गुस्सा पैâलाती है। हमने अल्पसंख्यकों पर हमले देखे हैं, मणिपुर में जो हुआ सबने देखा है।
उन्होंने कहा कि हमारे संविधान के मूल्यों को लगातार मिटाया जा रहा है। जनता के भले की जगह पीएम के खास दोस्तों के भले के लिए पॉलिसी बनाई जा रही हैं। किसानों-आदिवासियों की जमीनें बड़े व्यापारियों को दी जाती हैं। उन्होंने बीजेपी की राजनीत पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें तो यही नहीं पता कि जनता क्या चाह रही है। जब देश में इतनी महंगाई और बेरोजगारी है, लोग परेशान हैं, ऐसे समय में ये लोग अजीब सी पॉलिटिक्स कर रहे हैं। नामांकन में संपत्ति घोषित करने को लेकर बीजेपी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी मेरी संपत्ति को लेकर बिना वजह बवाल कर रही है। ये स्वाभाविक है कि वो ऐसा करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कथित अपमान पर उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान कोई मौजूद नहीं था फिर भी लोग बिना वजह की अफवाह उड़ा रहे हैं। मैंने खुद डीएम से बात की और उनसे पूछा कि क्या ऐसा हुआ है। ये बीजेपी बिना बात के बात बना रही है। बता दें कि राहुल गांधी के रायबरेली सीट चुनने के बाद वायनाड सीट से कांग्रेस ने प्रियंका को कैंडिडेट बनाया है। यहां २० नवंबर को चुनाव है। रिजल्ट २३ नवंबर को आएगा।