सामना संवाददाता / मुंबई
अब तक ४०० पार दावा करने वाली भाजपा और घातियों को अब चुनाव जीतने की चिंता सता रही है। इसलिए सिर्फ मुंबई नहीं, बल्कि पूरे कोकण में महाविकास आघाड़ी के खिलाफ डुप्लीकेट उम्मीदवार खड़े किए जा रहे हैं, क्योंकि अब उनमें चुनाव जीतने की हिम्मत नहीं बची है। ऐसा जोरदार हमला शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने भाजपा और घातियों पर किया।
रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र के महाविकास आघाड़ी उम्मीदवार विनायक राऊत की प्रचार सभा में बोलते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि भाजपा के लोग संविधान बदलना चाहते हैं। उनकी नीति के मुताबिक, २०३४ तक महिलाओं को आरक्षण नहीं मिलेगा। वे महिलाओं की आवाज को दबाने की कोशिश करेंगे। आदित्य ठाकरे ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला और लोगों को आश्वासन दिया कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार आएगी तो महिलाओं को आरक्षण देगी। आज भाजपा उनके खिलाफ बोलने वाले को जेल के अंदर डालने का काम कर रही है। वह मीडिया का मुंह बंद करने का काम कर रही है। कल को फिर से मोदी सरकार आई तो देश में बिग बॉस जैसा हाल होगा। सभी के घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। निजता पर हमला होगा। सावंतवाड़ी में आयोजित सभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुसैन दलवई, बुलढाणा लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र खेडेकर, यवतमाल लोकसभा प्रत्याशी संजय देशमुख, पूर्व एनसीपी विधायक रमेश कदम, शिवसेना संपर्कप्रमुख राजेंद्र महाडिक, जिलाप्रमुख सचिन कदम और मविआ के पदाधिकारी, आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।