मुख्यपृष्ठनए समाचारडेमोक्रेसी को डेमो-कुर्सी बनाना चाहती है भाजपा जयराम रमेश का मोदी...

डेमोक्रेसी को डेमो-कुर्सी बनाना चाहती है भाजपा जयराम रमेश का मोदी पर बड़ा हमला ‘कार्यवाहक पीएम का सीना सिकुड़ चुका है’

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

इस लोकसभा चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि देश में अब मोदी के मन की बात नहीं बल्कि जन के मन की बात होगी। मंगलवार को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों से ये बात साफ हो गई है कि जनता अब किसी भी बहकावे में नहीं आनेवाली। मोदी के ‘अबकी बार ४०० पार’ के नारे की भी धज्जियां उड़ीं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि निवर्तमान प्रधानमंत्री अब कार्यवाहक प्रधानमंत्री बन चुके हैं और देश ने इनके खिलाफ प्रचंड जनादेश दिया है, लेकिन ये डेमोव्रेâसी को डेमो-कुर्सी बनाना चाहते हैं। अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने कहा कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री अपना सिकुड़ा हुआ सीना ठोककर बोल रहे हैं कि १९६२ के बाद से कोई सरकार लगातार तीन बार नहीं चुनी गई है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस इतिहास‌ को मास्टर डिस्टॉर्टियन भी दोबारा नहीं लिख सकते, वह यह है कि नेहरू १९५२ में ३६४, १९५७ में ३७१ और १९६२ में ३६१ सीटों के साथ प्रधानमंत्री चुने गए थे। नरेंद्र मोदी को २०२४ में २४० सीटें मिली हैं।

अन्य समाचार