मुख्यपृष्ठनए समाचारहिंसा और नफरत को ही लोकतंत्र का मूलमंत्र बनाना चाहती है भाजपा-प्रियंका...

हिंसा और नफरत को ही लोकतंत्र का मूलमंत्र बनाना चाहती है भाजपा-प्रियंका गांधी वाड्रा का बड़ा हमला

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को भाजपा पर ट्वीट कर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जैसे-जैसे मजबूती से जनता की आवाज उठा रहे हैं, वैसे-वैसे उनके खिलाफ जुबानी और वैचारिक हिंसा बढ़ रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या देश के करोड़ों पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों और गरीबों की आवाज उठाना इतना बड़ा अपराध है? प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा वाले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ‘उनकी दादी जैसा हाल’ बना देने की धमकियां देने लगे हैं। इससे भी ज्यादा खतरनाक है प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत बीजेपी नेतृत्व का इसे शह देना और कोई कार्रवाई न करना। उन्होंने सवाल पूछा है कि क्या अब वे लोग हिंसा और नफरत को ही लोकतंत्र का मूलमंत्र बनाना चाहते हैं?
डीएमके के नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने भाजपा नेता के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मीडिया में आई खबरों से गहरा सदमा लगा है कि भाजपा नेता ने धमकी दी है कि राहुल गांधी का भी उसकी दादी जैसा ही हश्र होगा।

अन्य समाचार