सामना संवाददाता / पटना
२०२४ में विपक्ष जिस तरह से भाजपा की घेराबंदी कर रहा है, उससे स्पष्ट है कि उसका पैकअप होनेवाला है। इसके तहत अब बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। यह बैठक अगले महीने जून में होनी बताई जा रही है। इसको लेकर बिहार की सत्ताधारी सरकार ने भीतर खाने में तैयारी शुरू होने की खबरें आ रही हैं। चर्चा है कि इस ‘महाबैठक’ में २०२४ में भाजपा को परास्त करने की रणनीति पर चर्चा होगी और उसे अमली जामा पहनाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस महाबैठक में भाजपा के खिलाफ कई तरह की रणनीतियां तैयार की जाएंगी, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का केंद्र से सफाया किया जा सके। जदयू सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सभी भाजपा विरोधी दलों के एक मंच पर एकत्र आने की पूरी संभावना है। ऐसे में उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह महाबैठक सफल रहेगी।
नीतिश ने दिया था इशारा
भाजपा के खिलाफ योजना बनाने के लिए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। हालांकि, इस बैठक में शामिल होने के लिए कौन-कौन से विपक्षी दलों ने सहमति जताई है, यह अभी तक साफ नहीं है। बता दें कि बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने जब आखिरी बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी, तभी नीतिश ने इस बैठक को लेकर इशारा कर दिया था। नीतिश ने कहा था कि आगे की योजना के लिए जल्द ही एक बड़ी बैठक की जाएगी।!