मुख्यपृष्ठनए समाचारमंच पर दिखा भाजपा का अहंकार ...`मामा' के सामने उड़ीं चुनाव आयोग...

मंच पर दिखा भाजपा का अहंकार …`मामा’ के सामने उड़ीं चुनाव आयोग की धज्जियां! …भाजपा विधायक ने थाना प्रभारी को धमकाया

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। प्रचार-प्रसार के लिए चुनाव आयोग ने एक समय निर्धारित किया है, जिसके बाद कोई भी पार्टी प्रचार नहीं कर सकेगी। लेकिन मध्य प्रदेश में भाजपा खुलेआम इन नियमों को न केवल तोड़ रही है, बल्कि अगर कोई अधिकारी नियमों के आधार पर रोकता है तो उसे भाजपा खुलेआम धमकी भी देती है। ताजा मामला मंडीदीप की सभा में भोजपुर का है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान अधिक समय बीत जाने के बाद स्थानीय थाना प्रभारी ने शिवराज सिंह चौहान से माइक बंद करने का आग्रह किया। जिसके बाद मंच पर मौजूद भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा ने अपना आपा खो दिया और उन्होंने थाना प्रभारी मंडीदीप को खुले मंच से धमकी दे दी, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
गौर करनेवाली बात तो यह है कि जिस समय शिवराज सिंह चौहान मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी बीजेपी विधायक थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर पर भड़क उठे। वीडियो में विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि ‘ऐसी जगह फेंकवाऊंगा कि वापस नहीं आएगा।’ यही नहीं पहले शिवराज सिंह भी थाना प्रभारी पर भड़कते हुए नजर आए। उन्होंने भी कहा है कि इनको हटाओ यहां से। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बीजेपी का अहंकार देखो, चुनाव आचार संहिता का पालन कराने पर बीजेपी के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल किए हैं।

अन्य समाचार