मुख्यपृष्ठनए समाचारहरियाणा हार पर तैयार है भाजपा का बी प्लान ... शैलजा खेमे...

हरियाणा हार पर तैयार है भाजपा का बी प्लान … शैलजा खेमे में सेंध की आशंका!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
हरियाणा विधानसभा चुनाव का आज रिजल्ट आनेवाला है। सारी परिस्थितियां और एग्जिट पोल भाजपा के खिलाफ हैं और उसकी सरकार का जाना तय है। मगर भाजपा ने आखिरी कोशिश के तहत प्लान ‘बी’ तैयार किया है। इस प्लान ‘बी’ के तहत भाजपा, कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा के खेमे में सेंध लगा सकती है।
बता दें कि हरियाणा में इस बार भाजपा की सत्ता जा रही है। मगर भाजपा पूरी कोशिश में है कि किसी भी तरह जोर-जबरदस्ती और तोड़-फोड़ करके वह अपनी सत्ता बरकरार रखे। इस बारे में राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जैसा कि सभी जानते हैं, शैलजा किसी भी तरह सीएम बनना चाहती हैं और यह बात कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष प्रकट भी कर चुकी हैं। मगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के सामने उनकी एक न चली। ऐसे में वे भीतर से खुश नहीं हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भले ही हुड्डा और शैलजा का मेल करा दिया है और शैलजा ने भी भाजपा के साथ जाने से इनकार किया है, पर भविष्य में ऊंट किस करवट बैठेगा, यह कहा नहीं जा सकता। कांगे्रस ने भी फिलहाल शैलजा को मना तो लिया है पर राजनैतिक विश्लेषक चुनावी नतीजों के बाद किसी बड़ी साजिश का अंदाजा लगा रहे हैं। अगर कांग्रेस बहुमत पाती है तो भाजपा के पास ‘ईडी’ और ‘सीबीआई’ नामक दो खास हथियार हैं, जिनका इस्तेमाल करने से वह बाज नहीं आएगी। ऐसी चर्चा है कि ‘ईडी और सीबीआई को कांग्रेस के जीते विधायकों की कुंडली खंगालने का निर्देश दिया जा चुका है। ऐसे में या तो सीधे कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश होगी या फिर शैलजा पर साम, दाम, दंड लगाने का प्रयास किया जाएगा। जानकारों का मानना है कि बहुत संभव है कि विधायकों की संख्या जुटाने के लिए भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग का भी परिचय दे।
भाजपा की तोड़-फोड़ की राजनीति पर बारीक नजर रखनेवाले राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर जरा भी गुंजाइश होगी तो शैलजा को सीएम पद का ऑफर देना भाजपा का आखिरी दांव होगा। पूर्व में भाजपा कांग्रेसी नेता को असम का सीएम बना ही चुकी है। यह उसके लिए कोई नई बात नहीं होगी। ऐसे में यह बहुत कुछ कुमारी शैलजा की महत्वाकांक्षा पर निर्भर करेगा कि वह अपनी पार्टी की वफादार बनी रहेंगी या फिर कुर्सी के लिए वर्षों का साथ छोड़कर गद्दारी करेंगी।
भाजपा का अध्यक्ष कौन होगा?
हरियाणा के नतीजे भाजपा का भी भविष्य तय करेंगे। अगर भाजपा हारती है तो अगले अध्यक्ष के चुनाव में संघ हावी हो जाएगा। इसके लिए संजय जोशी और वसुंधरा राजे प्रमुख दावेदार बताए जा रहे हैं। दोनों ही मोदी विरोधी हैं। सूत्र बताते हैं कि अगले दो-तीन दिनों में संघ की सहमति से नाम घोषित कर दिया जाएगा।

अन्य समाचार