सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान भाजपा वैध और अवैध हर तरह के छल-बल का इस्तेमाल करने से जरा भी नहीं चूक रही है। इसी तरह भाजपा द्वारा किया गया छल हरियाणा में उजागर हुआ है, जहां कुरुक्षेत्र में गांव मिर्जापुर के बूथ नंबर १५७ में वोट डालने पहुंची ८७ वर्षीय दादी को झाड़ू पर वोट डालना था। लेकिन पोलिंग बूथ पर बैठे पार्टी बूथ एजेंट ने जबरदस्ती कमल का बटन दबवाया। इस तरह का आरोप खुद वृद्धा ने लगाया है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव-२०२४ के छठे चरण में शनिवार को हरियाणा की कुल १० सीटों पर वोटिंग हुई। इस दौरान अलग-अलग पोलिंग बूथों पर लोग लाइन में लगकर अपना वोट डालते दिखे। लेकिन इस बीच कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के मिर्जापुर में एक बुजुर्ग महिला से भाजपा को जबरदस्ती वोट डलवाने का मामला सामने आया। यह मामला सामने आते ही सुर्खियों में छा गया और इस पर सियासी बवाल भी खड़ा हो रहा है।
बता दें कि नारायणी देवी का आरोप है कि जब वे पोलिंग बूथ पर पहुंचीं, तो अंदर ईवीएम के पास बैठे एक शख्स ने खुद से ही उनका वोट डाल दिया। उनके इस दावे पर सियासी बवाल खड़ा गया। साथ ही यह पूरा मामला जांच का विषय भी बन गया। चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेते हुए इस संबंध में कार्रवाई करनी चाहिए।