सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्लीवालों का गुस्सा भड़क उठा है। कल पीएम आवास को घेरने का ‘आप’ ने एलान किया था। इसके बाद एक बड़ी भीड़ कल पीएम के आवास की ओर बढ़ चली। मगर पुलिस ने उन्हें काफी पहले रोक लिया और हजारों ‘आप’ कार्यकार्ताओं को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए ही केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। मगर भाजपा का यह पासा पलटता नजर आ रहा है। दिल्ली के लोग केजरीवाल के समर्थन में उतरने लगे हैं। इस गिरफ्तारी के खिलाफ कल मंगलवार को दिल्लीवासी व ‘आप’ के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। इसके बाद पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर रस्साकशी व नोकझोंक हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग भी किया और काफी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। इसमें पंजाब के मंत्री सहित लोकसभा उम्मीदवार सोमनाथ भारती भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर वैâनन का इस्तेमाल किया। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल तैनात किया था। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘सरकार हकीकत में ईडी की हिरासत में है। वह एक मौजूदा मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। इससे पहले, जब झारखंड के सीएम को ईडी ने गिरफ्तार किया था, तो उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से पहले इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा नहीं दिया है। वह सिटिंग सीएम हैं और वह वहां से आदेश जारी कर रहे हैं। लोकतंत्र के लिए और इस देश के लिए, एक मौजूदा मुख्यमंत्री का इस तरह हिरासत में रहना अच्छा नहीं है।’ दूसरी तरफ केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए। उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। कार्यकर्ता फिरोज शाह कोटला के पास प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को भी हिरासत में लिया। ‘आप’ समर्थक केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पटेल चौक पर इकट्ठा हुए थे। आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी को डर है कि केजरीवाल भाजपा को खत्म कर सकते हैं। इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।