मुख्यपृष्ठनए समाचारमिट्टी में मिल गया भाजपा का अहंकार... टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी का...

मिट्टी में मिल गया भाजपा का अहंकार… टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी का तगड़ा हमला

सामना संवाददाता / कोलकाता

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की करारी हार के बाद तृणामूूल कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है। तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा का अहंकार मिट्टी में मिल गया है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव खत्म हो गए हैं। ४ जून को आए चुनावी नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। सरकार का गठन होने के साथ ही मंत्रियों को उनके मंत्रालय भी सौंप दिए गए हैं। इससे पहले ४ जून को आए चुनावी नतीजों में २४० सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी। हालांकि, पार्टी को पश्चिम बंगाल में तगड़ा झटका लगा और उसकी सीटें २०१९ में १८ से घटकर इस बार १२ हो गईं। बंगाल में भाजपा के प्रदर्शन पर तृणमूल कांग्रेस लगातार हमलावर है। इसी बीच, तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि चुनाव के नतीजों ने भाजपा के अहंकार को मिट्टी में मिला दिया है।
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने, न्यायपालिका को भ्रष्ट करने, मीडिया पर पाबंदी लगाने और सत्ता पर काबिज रहने के लिए चुनाव आयोग का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया।
देश ने ४ जून को एक नई सुबह देखी
टीएमसी नेता ने कहा कि २०२४ का लोकसभा चुनाव इतिहास में ‘जोनोगोनर गोरजोन’ (लोगों की दहाड़) के रूप में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा। यह बात उन्होंने शुक्रवार देर रात अपने डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलने के बाद फेसबुक पोस्ट में कही। टीएमसी महासचिव ने डायमंड हार्बर के लोगों को उन्हें भारी जनादेश देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि बंगाल और देश ने ४ जून को एक नई सुबह देखी।
बंगाल में टीएमसी ने ४२ में से २९ सीटें जीतीं
बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने ४२ में से २९ सीटें जीतीं। पार्टी ने २०१९ के चुनावों की तुलना में अपनी सीटों की संख्या में सात सीटों का इजाफा किया।

अन्य समाचार