वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जबसे शुरू की गई है, तबसे बार-बार उस पर ब्रेक लग रहा है। वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर कल इटावा में ब्रेक लग गया। बताया गया कि इंजन में आई खराबी की वजह से ट्रेन आउटर पर ४ घंटे तक खड़ी रही। हैरानी की बात ये है कि उस ट्रेन में अन्य यात्रियों समेत राज्यसभा सांसद गीता शाक्य भी सफर कर रही थीं। वंदे भारत एक्सप्रेस के खड़े रहने को लेकर कांग्रेस ने हमला करते हुए कहा कि बीजेपी का इंजन फेल हो गया, कांग्रेस का इंजन उसे खींच रहा है। दरअसल, इंजन खराब होने के बाद ट्रेन को कथित तौर पर पुराने इंजन की मदद से आगे ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन के इंजन बंद पड़ने के कारण करीब १ घंटे से अधिक समय तक दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर शताब्दी समेत अन्य कई सुपरफास्ट ट्रेनों को इटावा जंक्शन पर रोका गया। भरथना स्टेशन से एक किमी आगे बढ़ने के साथ ही ट्रेन में इंजन में खराबी आ गई। इसके बाद एक इंजन को भेजकर ट्रेन को वापस भरथना स्टेशन लाया गया। सराय भूपति स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन से वंदे भारत ट्रेन को लूप लाइन पर लाकर मेन लाइन को क्लियर किया गया। करीब १२ बजे मेन लाइन दोबारा से शुरू हो सकी। इसकी वजह से कई ट्रेनें लेट हो गई।
वंदे भारत के यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय भरथना पर हंगामा भी किया। हंगामा कर रहे यात्रियों को पीछे खड़ी नई दिल्ली -अयोध्या वंदे भारत और नई दिल्ली शताब्दी से कानपुर भेजा गया। ट्रेन में राज्यसभा सांसद गीता शाक्य भी सवार थीं। अन्य यात्रियों के साथ वो भी दूसरी ट्रेन से रवाना हुर्इं।