मुख्यपृष्ठनए समाचार‘महाराष्ट्र में खुदेगी भाजपा की कब्र'... संजय राऊत ने भाजपा पर बोला...

‘महाराष्ट्र में खुदेगी भाजपा की कब्र’… संजय राऊत ने भाजपा पर बोला जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
पुणे के गणेश कला क्रीड़ा सभागृह में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के शिवसंकल्प सभा में शिवसेना नेता संजय राऊत ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उनके भाषण ने शिवसैनिकों में जोश भर दिया और पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। राऊत ने कहा कि ‘महाराष्ट्र में जो आग लगी है, वह शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की मुस्कान की वजह से लगी है। उन्होंने कहा कि संकटों के बावजूद हमारा नेता हंसते हुए संघर्ष कर रहा है और हमें लड़ने की प्रेरणा दे रहा है।’ इस वजह से विरोधियों की हालत खराब है और वे जल रहे हैं ऐसा हमला भी सांसद संजय राऊत ने बोला।
राऊत ने शिवसैनिकों को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा और कहा कि शिवसेना में हर जगह लड़ने की ताकत है। उन्होंने पिछले चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि शिवसैनिकों ने भाजपा की पालकियां उठाई हैं, लेकिन अब उन्हें अपनी शिवसेना की पालकी उठानी है। राऊत ने कहा कि ‘एक तो तू रहेगा या मैं रहूंगा लेकिन महाराष्ट्र में रहेगी शिवसेना।’ उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि शिवसेना लोकसभा की कई सीटें मामूली अंतर से हारी है और भाजपा ने चुनावों में धांधली की है। उन्होंने कहा कि ‘देश के ३६२ निर्वाचन क्षेत्रें में मतों की गड़बड़ी पाई गई है। भाजपा ने कई सीटें धांधली करके जीती हैं और इस बार हमें सतर्क रहना होगा।’
उन्होंने शिवसेना के संघर्ष की प्रशंसा की और कहा कि इस बार की विधानसभा चुनाव लड़ाई आर-पार की होगी। राऊत ने शिवसैनिकों को जागरूक रहने का आह्वान किया और कहा कि उन्हें प्रत्येक मतदान केंद्र पर अंतिम क्षण तक मौजूद रहना होगा। उन्होंने कहा कि ‘इस बार हमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी है।’ राऊत भाजपा पर कई मुद्दों को लेकर जमकर बरसें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गाय का मांस निर्यात करने वाली कंपनियों से २००० करोड़ का फंड लिया है। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा को हिंदुत्ववादी कहने का अधिकार नहीं है। केदारनाथ मंदिर का ५०० किलो सोना गायब हो गया है, भाजपा इसका जवाब दे।’
उन्होंने शिवसैनिकों को एकजुट रहने का आह्वान किया और कहा कि ‘शिवसेना सूर्य की किरणों की तरह है, जो सबके लिए होती है। मुझे इस पार्टी ने बहुत कुछ दिया है और मैं इसके लिए जीऊंगा और मरूंगा। अगले दो महीनों में हमें अपने मतभेदों को दूर करना होगा और उद्धव जी के नेतृत्व में एकजुट होकर लड़ना होगा।’ अंत में, राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना का विश्वास बहुत मजबूत है और अगर २८८ उम्मीदवार खड़े किए जाएं, तो पार्टी १६० सीटें जीत सकती है। उन्होंने महाविकास आघाड़ी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि उद्धव जी के नेतृत्व में ही पार्टी आगे बढ़ेगी।

अन्य समाचार

जिम छोड़ दो