मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा की नीति दमनकारी!... राजनीतिक तौर पर शरद पवार को करना चाहती...

भाजपा की नीति दमनकारी!… राजनीतिक तौर पर शरद पवार को करना चाहती है खत्म

-सुप्रिया सुले का फिर से पलटवार

सामना संवाददाता / मुंबई

बारामती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने एक बार फिर भाजपा पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि वह शरद पवार को राजनीतिक तौर पर खत्म करने की साजिश रच रही है। सुप्रिया सुले ने विश्वास जताया है कि हम सच्चाई के दम पर बारामती लोकसभा जीतेंगे।
हिंजवडी में मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि महाराष्ट्र समेत पूरे देश ने भाजपा नेताओं से सुना है कि वे महाराष्ट्र के जुझारू नेता शरद पवार को राजनीतिक तौर पर खत्म करना चाहते हैं। बारामती में आकर खुद चंद्रकांत पाटील ने भी ऐसी ही भाषा का इस्तेमाल किया और कहा कि वे शरद पवार को खत्म करना चाहते हैं। यह बात अब भाजपा की जुबान पर आ गई है। सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया है कि यह भाजपा नेताओं और चंद्रकांत पाटील की साजिश है। सुप्रिया ने आगे कहा कि भाजपा वैचारिक विरोध को खत्म करना चाहती है। इसलिए वे इस देश को लोकतंत्र से दमन की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया है कि हम सच्चाई के रास्ते से बारामती लोकसभा सीट जीतेंगे।

अन्य समाचार