मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा का `विकास' गिरफ्तार ...आइसक्रीम की आड़ में बेच रहा था नशीला...

भाजपा का `विकास’ गिरफ्तार …आइसक्रीम की आड़ में बेच रहा था नशीला पदार्थ

सामना संवाददाता / अमदाबाद
गुजरात स्थित सूरत शहर पुलिस ने एमडी ड्रग्स बेचने के आरोप में भाजपा कार्यकर्ता विकास अहीर और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर मौजूद उनकी प्रोफाइल के मुताबिक, विकास अहीर हिंदू युवा वाहिनी गुजरात प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही वह बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़े हुए हैं। सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने प्रेस कॉन्प्रâेंस कर शहर में एमडी ड्रग्स की बिक्री को लेकर पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दी।
गहलोत ने बताया कि पहले ड्रग्स की खेप मुंबई से सूरत आती थी, लेकिन पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद इस कारोबार में शामिल लोगों का तौर-तरीका बदल गया है। अब वे राजस्थान के रास्ते सूरत में ड्रग्स बेच रहे हैं। पुलिस ने विकास अहीर के साथ चेतन साहू और अनीश खान पठान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से ३५४ ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया है। सूरत पुलिस ने ड्रग्स की बिक्री के मामले में विकास अहीर और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है। इटालिया ने कहा है कि यही ग्रुप २०२२ के चुनाव में हिंदुत्व के नाम पर उनके घर तक पहुंच गया था।

खुलेआम, नशे का कारोबार
सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा है कि आरोपी आइसक्रीम की आड़ में नशे का कारोबार कर रहा है। वह यह ड्रग्स की डिलिवरी बाइक पर करता था। गहलोत ने कहा कि हाल के दिनों में सूरत में नशीली दवाओं की बिक्री के ३७ मामले दर्ज किए गए हैं। कुल ८५ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सूरत सिटी पुलिस के मुताबिक, करीब एक महीने की सूचना और निगरानी के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कुल ५० मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, ये ड्रग्स राजस्थान के रास्ते सूरत लाई जा रही थीं।

अन्य समाचार