मुख्यपृष्ठनए समाचारबीएलए ने किया पाकिस्तानी सेना की नाक में दम! ...अब तक ९३८...

बीएलए ने किया पाकिस्तानी सेना की नाक में दम! …अब तक ९३८ हमले १००२ से ज्यादा मौतें

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
पाकिस्तानी सेना एक तरफ बॉर्डर पर तालिबान का सामना कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ देश के अंदर कई सालों से बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) से चुनौतियां का सामना कर रही है। सरकार और पाक सेना को नाक में दम करनेवाली बीएलए ने गत दिनों पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया। इस हमले में ४७ सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। इसे लेकर बीएलए ने दावा किया कि उसकी ‘फिदायनी यूनिट’ मजीद ब्रिगेड ने बलूचिस्तान के तुर्बत के पास एक पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया, जिसमें ४७ कर्मियों की मौत हो गई और ३० से ज्यादा घायल हो गए।
‘द बलूचिस्तान पोस्ट’ की रिपोर्ट में ग्रुप के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि हमला तुर्बत शहर से करीब ८ किलोमीटर दूर बेहमान इलाके में शाम करीब ५.४५ बजे हुआ। जीयंद ने कहा कि हमले का टारगेट १३ गाड़ियों का काफिला था, जिसमें पांच बसें और सात सैन्य वाहन शामिल थे, जो कराची से तुर्बत में प्रâंटियर कॉर्प्स हेडक्वॉर्टर्स जा रहे थे, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ बीएलएल क्यों है?
२०२४ में बीएलए ने किए ३०२ हमले
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामूहिक रूप से इन ग्रुप्स ने ९३८ हमले किए, जिसमें १००२ से ज्यादा मौतें और ६८९ घायल हुए हैं, वहीं कम से कम ५४६ संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है। २०२४ में बीएलए सबसे एक्टिव ग्रुप बना रहा, जिसने ३०२ हमले किए, जिनमें कथित तौर पर ५८० से ज्यादा लोगों की मौत हुई, जबकि ३७० से ज्यादा घायल हुए। कम से कम १७१ हमलों में प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा।

 

अन्य समाचार