मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ तहसीलदार पर एक बार फिर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। इस बार महिला ने आरोप लगाया है कि तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान ने शादी का वादा करके १७ साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं। महिला का आरोप है कि उसने शादीशुदा होने की बात छिपाकर मेरी मांग भरकर शादी भी कर ली। इससे पहले दफ्तर की चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने भी यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ग्वालियर के भितरवार तहसील में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए महिला ने ८ जनवरी को कलेक्टर, एसपी और महिला थाना में लिखित शिकायत की थी। इसमें कहा था कि तहसीलदार ने शादी का वादा कर १७ साल तक उससे शारीरिक संबंध बनाए हैं। मंदिर में उसकी मांग में सिंदूर भरकर पत्नी माना था। महिला ने बताया कि इस दौरान आरोपी तहसीलदार ने एक अन्य युवक को घर में लाकर भी दुष्कर्म कराया था।