मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी पुलिस की कार में काला कारोबार! ...`डायल ११२' गाड़ी में मिली...

यूपी पुलिस की कार में काला कारोबार! …`डायल ११२’ गाड़ी में मिली शराब और नमकीन

सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
यूपी और वहां की पुलिस हमेशा ही चर्चा में रहती है। कभी अपनी गुंडई तो कभी आशिक मिजाज अधिकारी की कारगुजारियों के कारण चर्चा में रहती है। लेकिन इस बार तो यूपी पुलिस ने हद ही पार कर दी है। दरअसल, पुलिस ने यूपी ११२ को ही मयखाना बना दिया है और काला कारो`बार’ खुलेआम चल रहा है। ग्रामीणों ने गाड़ी में क्वार्टर व नमकीन रखी देख इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों ने यूपी ११२ को ही मयखाना बना दिया। इस कृत्य से विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।
बता दें कि हरदोई जिके के एट थाना क्षेत्र के गूजर गांव के पास शनिवार रात यूपी ११२ की गाड़ी ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इसके बाद यूपी ११२ की गाड़ी को चला रहा होमगार्ड बाहर निकला और रौब झाड़ने लगा। इस पर वहां लोगों की भीड़ लग गई। ट्रैक्टर चालक भी गलती न होने पर भड़कने लगा तो बहस होने लगी, तभी लोगों को लगा कि यूपी ११२ का चालक नशे में है तो उन्होंने गाड़ी के दरवाजे खोलकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस पर गाड़ी में एक शराब का क्वार्टर, नमकीन व गिलास आदि वीडियो में फुटेज में वैâद हो गया। वीडियो बनता देख होमगार्ड चालक आनंद कुमार वीडियो बना रहे ग्रामीणों से गिड़गिड़ाने लगा। लेकिन ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन की किरकिरी होने लगी। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने चालक को हटाकर उसके विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा है, इसके साथ ही गाड़ी में तैनात सिपाही जगत सिंह को निलंबित कर दिया। फिलहाल, वीडियो के वायरल होने से विभाग की जमकर किरकिरी हुई। एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही होमगार्ड को हटाकर उसके विभाग में वापस भेज दिया है। चालक के नशे में होने की जानकारी अधिकारियों को न देने पर सिपाही को निलंबित कर दिया है।

अन्य समाचार