उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के एक मदरसे में नकली नोट बनाने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। मौके से जाली नोट छापने का ३ बंडल खुला कागज और जाली नोट बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। प्रयागराज जिले के अतरसुइया इलाके के एक मदरसे में जाली नोट छापने की पैâक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह खेल एक मौलवी की देखरेख में चलाया जा रहा था। प्रयागराज पुलिस ने मौलवी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से डेढ़ लाख रुपए के जाली नोट भी बरामद किए हैं।
जानकारी सामने आ रही है कि यह खेल काफी समय से मदरसे में चल रहा था और नकली नोट छापकर जगह जगह सप्लाई किए जाते थे। आपको बता दें कि आरोपियों के कब्जे से १०० रुपए के १३०० नकली नोट बरामद किए गए हैं। साथ ही २३४ नोट का प्रिंट करने के लिए कटा पेपर, एक लैपटॉप, एक कलर प्रिंटर और कई उपकरण बरामद हुए। बताया जा रहा है कि मदरसे के कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरीफीन ने यहां जगह मुहैया कराई थी और वह कुछ हिस्सा भी लिया करता था।