मुख्यपृष्ठग्लैमरकाली तेरी साड़ी है...

काली तेरी साड़ी है…

`काली तेरी चोटी है परांदा तेरा लाल नी…’ गाना तो आपने सुना ही होगा। लेकिन आलिया भट्ट की काली साड़ी को देखकर तो `काली तेरी साड़ी है…’ कहने का मन कर रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस को एक इवेंट के दौरान डॉट वाली काली साड़ी में देखा गया। इस मौके पर आलिया ने अपनी कातिल मुस्कान से करोड़ों पैंâस के दिलों पर छुरियां चलाईं। बता दें कि आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म `रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज से पहले ‘अमेजन प्राइम’ के एक इवेंट के लिए दिल्ली पहुंची हैं। एक्ट्रेस ‘अमेजन प्राइम’ के ‘मिशन स्टार्ट’ इवेंट के लिए हाल ही में दिल्ली पहुंची थीं। आलिया ने इवेंट के दौरान कटस्लीव ब्लाउज के साथ ब्लैक कलर की डॉट प्रिंट वाली साड़ी वैâरी की थी। फोटो में आलिया होंठों पर मुस्कान लिए हाथ जोड़े खड़ी नजर आ रही हैं।

अन्य समाचार