मुख्यपृष्ठग्लैमरधन्य हुआ जीवन

धन्य हुआ जीवन

काफी समय से उज्जैन जाकर भगवान महाकाल के दर्शनों की इच्छुक ‘नागिन’ सॉरी सॉरी… मौनी रॉय ने अंतत: अपने पति सूरज नांबियार के साथ बाबा के दरबार में हाजिरी लगा ही दी। शो ‘नागिन’ के सीक्वेल ‘नागिन-२’ में नागिन और अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ में मोनोबिना दास का किरदार निभानेवाली मौनी को बाबा के दरबार में पहुंचकर जो अनुभूति हुई उसे वे शायद ही भुला पाएं। पति सूरज नांबियार के साथ महाकाल पहुंचनेवाली शिव भक्त मौनी अकसर भगवान शिव का दर्शन करने मंदिर जाती हैं। महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा की भस्म आरती देखनेवाली मौनी ने चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक किया। बाबा के दर्शनों के बाद भाव-विभोर हुई मौनी ने कहा, ‘आज मैं धन्य हो गई। काफी समय से मन में था कि बाबा महाकाल के दर्शन करने मैं आऊं और यहां पूजा करूं।’ मौनी ने कहा, ‘आज मैंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करने के साथ ही, जो आरती देखी है उसे मैं जीवन में कभी नहीं भूल सकती। मैंने कभी नहीं सोचा था कि बाबा महाकाल की भस्म आरती मुझे कुछ इस तरीके से देखने का मौका मिलेगा।’

अन्य समाचार