मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिशुएट्स में रक्तदान शिविर का आयोजन

शुएट्स में रक्तदान शिविर का आयोजन

सामना संवाददाता / प्रयागराज

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत आज 24 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन शुएट्स विश्वविद्यालय के हेल्थ साइंस विभाग में किया गया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला के नैनी में स्थित शुएट्स विश्वविद्यालय में भारत सरक़ार के युवा एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन चल रहा है। रक्तदान कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) दीपक लाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस के को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर दीपक कुमार बोस ने किया। इसमें विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी (राष्ट्रीय सेवा योजना) एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शंकर सुवन सिंह (फूड एंड डेरी विभाग) ने बच्चों को रक्तदान किए जाने हेतु प्रेरित किया। रक्तदान करने में छात्रों एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिनमें मोहम्मद जैद, सौम्य कुमार, अपर्णा सिंह, अब्बास, अनन्या, विवेक, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग से रहे। शुएट्स विश्विद्यालय के अन्य विभाग से भी बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के संयोजक सत्यम केसरी ने रक्त देकर छात्रों का उत्साह वर्धन किया। डॉ. हीरा बोस के सौजन्य से मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्टाफ द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यतः प्रोफेसर डॉ. दीपक लाल, प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार बोस, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शंकर सुवन सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हीरा बोस, शिक्षक उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम 20 से 26 मार्च तक चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत स्वछता अभियान, पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं विविध कार्यक्रम का होना तय हुआ है।

अन्य समाचार