रक्तपात से तुम…
जीत सकते हो सिंहासन
अपदस्त कर सकते हो सत्ता
गिरा सकते हो सरकार
तोड़ सकते हो मूर्तियां
बन सकते हो नाजी
गिरा सकते हो बुत
बदल सकते हो भूगोल
जला सकते हो इतिहास
रक्तपात से तुम…
फैला सकते हो नफरत
पैदा कर सकते हो डर
लूट सकते हो अस्मत
रुला सकते हो इंसानियत
जीत सकते हो मजहब
बन सकते हो जेहादी
तोड़ सकते हो पूजा स्थल
खत्म कर सकते हो मानवता
रक्तपात से तुम…
नहीं लौटा सकते एक मां
नहीं लौटा सकते एक बेटा
नहीं लौटा सकते एक पत्नी
नहीं लौटा सकते एक भाई
नहीं बदल सकते विचार
नहीं बदल सकते सीमाएं
नहीं बदल सकते नदियां
नहीं बदल सकते पड़ोसी।
-प्रभुनाथ शुक्ल