मुख्यपृष्ठनए समाचार`ब्ल्यू व्हेल' रिटर्न्स... गेम पूरा करने के लिए खत्म कर दी जिंदगी!...

`ब्ल्यू व्हेल’ रिटर्न्स… गेम पूरा करने के लिए खत्म कर दी जिंदगी! …१४वीं मंजिल से कूदा १५ वर्षीय बच्चा

क्या आपको `ब्ल्यू व्हेल’ गेम याद है, जिसमें अपने गेम टास्क को पूरा करने के लिए लोग आत्महत्या कर लेते थे। ऑनलाइन गेम का शिकार बनकर पहले कई बच्चे अपनी जान गवां चुके थे। हालांकि, २०१७ में इस गेम पर देश में प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन लगता है यह दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। दरअसल, ठीक ऐसा ही एक मामला हाल ही में पुणे में देखने को मिला। महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ में १५ साल के एक बच्चे ने अपनी बिल्डिंग की १४वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। पुलिस का कहना है कि बच्चे ने जो नोट छोड़ा था, उसमें लड़के ने लॉगआउट नोट लेबल वाला मल्टीप्लेयर कॉम्बैट गेम का रणनीति चित्र बना हुआ है। इसके अलावा कई डायग्राम और नक्शे भी मिले हैं। वहीं अब इस मामले में पुलिस को अंदेशा है कि किशोर ने गेम में टास्क को पूरा करने के लिए ही आत्महत्या की है।
बता दें कि पुणे के पिंपरी-चिंचवड शहर में १०वीं कक्षा में पढ़ने वाले १५ साल के नाबालिग बच्चे ने १४वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। टेरेस से कूदने के बाद बच्चे के परिवार व आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस को बच्चे की नोटबुक मिली है, जिसमें लॉग आउट लिखा था। बच्चे के परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे को ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी और वो दिनभर ऑनलाइन गेम खेलता रहता था। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि हमें बच्चे की एक नोटबुक मिली है। इस नोटबुक में `एक्सडी’ और लॉग आउट लिखा है। पुलिस अब ऐसा मान रही है कि नाबालिग बच्चे ने ऑनलाइन गेम की वजह से ही छत से कूदकर जान दी है। बात दें कि नाबालिग बच्चे की मां इंजिनियर हैं और उसके पिता नाइजीरिया की एक कंपनी में काम करते हैं।

अन्य समाचार