वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म को लेकर काफी दिनों से अपडेट्स आ रहे थे। अब इसमें एक नया अपडेट आया है। वो अपडेट ये है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट और बॉबी देओल की टक्कर होने वाली है। मेकर्स ने इस फिल्म के नाम से भी पर्दा उठा दिया है। आलिया भट्ट, बॉबी देओल और शरवरी वाघ की इस फिल्म का नाम ‘एल्फा’ होने वाला है। मेकर्स ने एक छोटा सा टीजर शेयर करते हुए फिल्म के नाम का अनाउंसमेंट कि है। हालांकि, इस टीजर में किसी भी सितारे की कोई झलक नहीं दिखाई गई है। वीडियो की शुरुआत आलिया भट्ट के वॉइस ओवर के साथ होती है, जिसमें वो कहती हैं, `ग्रीक एल्फाबेट का सबसे पहला अक्षर और हमारे प्रोग्राम का मॉडल, सबसे पहले, सबसे तेज, सबसे वीर। ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है और जंगल में हमेशा राज करेगा एल्फा।’ टीजर के आने के बाद ये भी साफ हो गया है कि ये एक्शन फिल्म होने वाली है, जिसके लिए आलिया भट्ट और शरवरी वाघ ने अपनी-अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। वैसे मेकर्स ने बॉबी देओल के नाम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। माना जा रहा है कि विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं।