मेघालय के जैंतिया में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग के इशाक अली खान पन्ना नामक नेता का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला है। शव २६ अगस्त को बांग्लादेश सीमा से १.५ किलोमीटर की दूरी पर मिला व पासपोर्ट के जरिए मृतक की पहचान हुई, वहीं अभी मौत की वजह सामने नहीं आ पाई है। सूत्रों के मुताबिक, पन्ना बांग्लादेश छात्र लीग की पूर्व महासचिव रह चुका है। वह पिरोजपुर जिले से आवामी लीग का सदस्य था। शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद से ही वह 5 अगस्त से फरार था। एसपी गिरी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम और आगे की प्रक्रिया के लिए खलीहरियात सिविल अस्पताल में रखा गया है।