मुख्यपृष्ठग्लैमरबोट पर बोल्ड डांस

बोट पर बोल्ड डांस

नोरा फतेही और उनके सेक्सी मूव्स के क्या कहने? उनके किलर डांस स्टेप्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हॉट एंड सेक्सी दिखनेवाली नोरा का बोल्ड अंदाज तो हर जगह देखने को मिलता है। लेकिन बोट पर नोरा का बोल्ड डांस पहली बार देखने को मिला। खास बात यह है कि बोट पर किए गए इस डांस में उनके अजीबोगरीब स्टेप्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। हालांकि, कुछ लोगों को वे क्यूट लगीं तो वहीं कइयों ने उन्हें ट्रोल भी किया। नोरा के इस नृत्य पर कुछ लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। कई ट्रोलर्स का मानना है कि ये कुछ भी स्टेप्स करती हैं और लोग इनके पीछे पागल हो जाते हैं। लेकिन लोग कुछ भी कहें, इन ट्रोलर्स की बातों को नजरअंदाज कर अपने में मस्त रहनेवाली नोरा अपने बोल्ड हुक स्टेप्स करना कहीं भी नहीं छोड़ती। फिर वह चाहे स्टेज हो या बोट…!

अन्य समाचार