यूं तो तमन्ना भाटिया ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में कई ग्लैमरस रोल किए हैं लेकिन कभी बोल्डनेस के मामले में हद पार नहीं की। लेकिन अब तमन्ना का अंदाज कुछ-कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है। यही वजह है कि सीधी-सादी छोरी अब बोल्ड हो गई है। हिंदी फिल्मों में करीब दो दशक से अपने अभिनय का जादू बिखरने वाली एक्ट्रेस ने वेब सीरीज `जी करदा’ में बोल्डनेस का तड़का लगाया है, जिसकी झलक फैंस हाल ही में देख चुके हैं। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस चर्चित एडस्ट एंथोलॉजी फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ के दूसरे पार्ट में भी दिखनेवाली हैं। ‘जी करदा’ का ट्रेलर देखने के बाद अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अब वह पुरानी बाजी को पलटने का फैसला कर चुकी हैं। बता दें कि ‘जी करदा’ की कहानी सात दोस्तों की है, जो बचपन से साथ-साथ बड़े हुए हैं। इसमें मस्ती, ड्रामा और इमोशन है, जिसके केंद्र में तमन्ना हैं। दो मिनट के इस ट्रेलर में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वो है तमन्ना की बेधड़क बातें और बोल्ड अंदाज। ट्रेलर से अंदाज लगाया जा रहा है कि इस बोल्ड कहानी में सेमी-न्यूड सीन से लेकर खुलकर सेक्स की बातें की गई हैं।