मुख्यपृष्ठखेलबोल्डनेस ने किया बोल्ड

बोल्डनेस ने किया बोल्ड

क्रिकेट की दुनिया में यूं तो आपने तेज गेंदबाज को ही बल्लेबाज को बोल्ड करते देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने यह सुना है कि किसी की खूबसूरती भी फैंस को क्लीन बोल्ड कर सकती है। स्पोर्ट्स एंकर येशा सागर की खूबसूरती इसका ताजातरीन उदाहरण है। कनाडा में खेली गई ग्लोबल टी२० लीग के इस सीजन में स्पोर्ट्स एंकर येशा सागर ने अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा बटोरी। येशा का जन्म साल १९९५ में पंजाब में हुआ था। कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी२० लीग के फाइनल मुकाबले में मोंट्रेल टाइगर्स ने सरे जगुआर्स के खिलाफ जीत हासिल करते हुए इस सीजन का खिताब अपने नाम किया। वहीं इस सीजन के दौरान भारतीय मूल की एंकर येशा सागर को लेकर भी जमकर चर्चा देखने को मिली। येशा सागर का जन्म १४ सितंबर १९९५ को भारत के पंजाब राज्य में हुआ था। इसके बाद वे कनाडा जाकर बस गईं। इस समय वह टोरंटो शहर में रह रही हैं। येशा अपनी खूबसूरती की वजह से सभी की नजरों में आईं। एंकरिंग और म्यूजिक वीडियो में काम करने के अलावा येशा मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना नाम कमा चुकी हैं। सोशल मीडिया पर काफी बोल्ड अंदाज में अपनी फोटो पोस्ट करनेवाली येशा काफी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके ५ लाख से अधिक फॉलोअर्स की संख्या है। येशा का ग्लैमरस अंदाज उनके पोस्ट के जरिए लगाया जा सकता है।

अन्य समाचार