अजय भांबी
यह राशि भविष्य वैदिक सूर्य सिद्धांत पर आधारित है। पाठकगण अपनी जन्म तारीख के अनुसार अपनी राशि देखें।
मेष: (१४ अप्रैल-१४ मई)
इस सप्ताह निवेश जैसी किसी आर्थिक गतिविधि में व्यस्तता रहेगी। लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता से भी राहत मिलेगी। मित्रों तथा संबंधियों के साथ में मुलाकात के अवसर भी बनते रहेंगे। अपनी भावनाओं को वश में रखना जरूरी है, क्योंकि इसकी वजह से कुछ लोग आपका नुकसान भी कर सकते हैं। युवा वर्ग दोस्तों के बहकावे में आकर अपने लक्ष्य से न भटकें। प्रेम संबंधों में एक-दूसरे के प्रति सम्मान और विश्वास की भावना संबंधों में मजबूती लाएगी।
वृष: (१५ मई-१५ जून)
यह सप्ताह कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। अपनी योजनाओं तथा गतिविधियों के बारे में किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशविरा अवश्य करें। कोई उलझा हुआ कार्य भी आसानी से बनने की उम्मीद है। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात भी होगी। युवाओं तथा विद्यार्थियों को अपने भविष्य को लेकर कुछ चिंता रह सकती है। व्यवसाय में कड़ी मेहनत और परिश्रम द्वारा आप कोई न कोई उपलब्धि अवश्य हासिल कर लेंगे।
मिथुन: (१६ जून-१५ जुलाई)
अपनी किसी पिछली गलती से सीख लेकर आप अपनी कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बना सकेंगे। किसी सकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्ति से मुलाकात होगी। विद्यार्थियों को इंटरव्यू अथवा करियर संबंधी किसी परीक्षा में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। पहले अपने महत्वपूर्ण कार्यों को ही प्राथमिकता दें। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें। बच्चों की समस्याओं को शांतिपूर्ण तरीके से समझाने का प्रयास करें। साथ ही मार्वेâटिंग संबंधी कार्यों तथा पेमेंट आदि कलेक्ट करने में विशेष ध्यान दें। अपच और भूख न लगने जैसी परेशानी रहेगी।
कर्क: (१६ जुलाई-१५ अगस्त)
किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में की गई आपकी मेहनत कामयाब रहेगी। बच्चों के एडमिशन संबंधी समस्या भी दूर होने से राहत रहेगी। आध्यात्मिक क्षेत्र में रुचि बढ़ने से मानसिक सुकून भी बना रहेगा। जमीन-जायदाद अथवा वाहन संबंधी किसी भी प्रकार का ऋण लेने से पहले सोच-विचार कर लें। व्यावसायिक मामलों में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें। इस समय कार्य क्षेत्र की व्यवस्था को लेकर कुछ नई नीतियां बनाना जरूरी है। अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें।
सिंह: (१६ अगस्त-१५ सितंबर)
रिश्तेदारों अथवा पड़ोसियों के साथ किसी गंभीर विषय पर चर्चा होगी। अध्यात्म से जुड़े विषयों पर आपकी विशेष रुचि रहेगी तथा आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ ऊर्जावान महसूस करेंगे। अगर पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो वह किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है। अपने अधिकतर काम सप्ताह के पूर्वार्ध परिवार में ही निपटाने का प्रयास करें, क्योंकि बाद में आपके कार्य में कुछ व्यवधान आ सकते हैं।
कन्या: (१६ सितंबर-१५ अक्टूबर)
सामाजिक कार्यों में आपके योगदान की वजह से एक नई पहचान बनेगी। कोई पारिवारिक मसला भी हल होगा। विद्यार्थियों तथा युवाओं को अपनी पढ़ाई और करियर के प्रति किए गए प्रयासों के उचित परिणाम मिलेंगे। इस समय किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से परहेज करें। अपनी चीजों की रक्षा खुद करें, क्योंकि कोई महत्वपूर्ण वस्तु के चोरी होने या रखकर भूलने की स्थिति बन रही है। जायदाद संबंधी कार्यों में कुछ विलंब हो सकता है। पब्लिक डीलिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्यों में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है।
तुला: (१६ अक्टूबर-१५ नवंबर)
यह सप्ताह कुछ बेहतरीन संभावनाएं लेकर आ रहा है। उनको सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चय होकर काम करना है। फाइनेंस संबंधी गतिविधियों में बेहतरीन सुधार होने की स्थिति बन रही है। अपरिचित लोगों के साथ ज्यादा मेलजोल न रखें, वरना आपके साथ कोई धोखाधड़ी जैसी स्थिति बन सकती है। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी उचित समय व्यतीत होगा। व्यवसाय में किसी नए कार्य के प्रति आपकी योजनाएं बनेंगी और काफी हद तक सकारात्मक भी रहेंगी। बदलाव संबंधी भी कुछ योजनाएं बनेंगी।
वृश्चिक: (१६ नवंबर-१५ दिसंबर)
इस सप्ताह आपका कोई सपना साकार होनेवाला है। पूरे मनोयोग से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे। युवाओं के लिए शुभ अवसर प्रतीक्षा कर रहे हैं। अत: अपने करियर को लेकर प्रयासरत रहें। बातचीत तथा व्यवहार करते समय अपनी वाणी तथा शब्दों के प्रयोग पर विशेष ध्यान दें। अगर कोई कार्ट-कचहरी संबंधी मामला चल रहा है तो उससे संबंधित कोई भी कार्यवाही न करें। शेयर्स, चिटफंड आदि से संबंधित किसी भी गतिविधि में रुचि न लें।
धनु: (१६ दिसंबर-१३ जनवरी)
इस सप्ताह थकान भरी दिनचर्या से हटकर अपने रुचि पूर्ण कार्यों में कुछ समय व्यतीत करने का प्लान रहेगा। किसी नजदीकी संबंधी के साथ चल रहे वाद-विवाद का भी समाधान निकलेगा। कोई आपकी योजनाओं का नाजायज फायदा उठा सकता है। घर के वरिष्ठ सदस्य के मान-सम्मान में कमी न होने दें। ऑफिस में कंप्यूटर संबंधी कार्यों को सावधानी से करने की जरूरत है। किसी भी परेशानी में जीवनसाथी तथा परिवारजनों की सलाह आपके लिए लाभदायक रहेगी।
मकर: (१४ जनवरी-११ फरवरी)
इस सप्ताह कामकाज की अधिकता बनी रहेगी। उचित परिणाम भी हासिल होंगे। विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में कामयाब रहेंगे तथा शिक्षा से संबंधित कुछ योजनाएं भी बनेंगी। अगर वाहन खरीदने की योजना बन रही है तो समय अनुकूल है। कई ऐसे ही कार्य भी संपन्न होंगे, जिसके लिए आपने सोचा भी न होगा। बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें, ज्यादा अंकुश लगाना उन्हें जिद्दी बना सकता है। कोई रुकी हुई पेमेंट मिलने से आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी।
कुंभ: (१२ फरवरी-१३ मार्च)
इस सप्ताह किसी समाजसेवी संस्था से जुड़ने का मौका मिल सकता है। घर की सुख-सुविधाओं से संबंधी चीजों की ऑनलाइन शॉपिंग करने में खुशी महसूस करेंगे। घर के किसी सदस्य को कोई उपलब्धि मिलने से उत्सव भरा माहौल रहेगा। गलतफहमी की वजह से किसी नजदीकी मित्र अथवा रिश्तेदार के साथ मनमुटाव हो सकता है। नौकरी में वर्तमान स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं है। कार्यभार की अधिकता बनी रहेगी। पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। प्रेम-प्रसंगों के मामले में कुछ निराशा की स्थिति भी रह सकती है।
मीन: (१४ मार्च-१३ अप्रैल)
संतान की भी किसी उपलब्धि से मन प्रसन्न रहेगा। परिवारजनों के बीच विचारों का सकारात्मक आदान-प्रदान होगा। कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है। अगर कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पहले उससे संबंधित सभी पहलुओं पर उचित सोच-विचार अवश्य करें। सरकारी सेवारत लोगों को पब्लिक के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। पति-पत्नी आपसी सामंजस्य द्वारा घर के वातावरण को मधुर बनाकर रखेंगे। इस समय कार्य क्षेत्र की व्यवस्था को लेकर कुछ नई नीतियां बनाना जरूरी है। अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें।
(लेखक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य हैं और देश के कई पत्र-पत्रिकाओं में इनके स्तंभ प्रकाशित होते हैं।)