अजय भांबी
मेष: (१४ अप्रैल – १४ मई)
इस सप्ताह अपनी रुकी हुई या अटकी हुई पेमेंट को निकालने का प्रयास करें। निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी और आर्थिक स्थिति में काफी हद तक सुधार आएगा। घर में कोई धार्मिक आयोजन की योजना भी बनेगी। इस समय किसी भी प्रकार के निवेश को फिलहाल टाल दें। अगर संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो ध्यान रखें कि भाइयों के साथ संबंध खराब न हो। पारिवारिक व्यवस्था को लेकर घर के वरिष्ठ सदस्यों को कुछ आपत्ति रह सकती है।
वृष: (१५ मई – १५ जून)
इस सप्ताह ग्रह स्थिति काफी संतोषजनक रहेगी। सभी काम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होते जाएंगे। कुछ लोग जो आपके खिलाफ थे, वह आपकी कार्य प्रणाली से प्रभावित होंगे। विद्यार्थियों और युवाओं को अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। दूसरों के मसले सुलझाने में आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य रुक सकता है। यह समय बहुत ही व्यवस्थित रूप से व्यतीत करने का है। व्यावसायिक कार्यप्रणाली में बदलाव आएंगे।
मिथुन: (१६ जून – १५ जुलाई)
कुछ राजनीतिक लोगों से मुलाकात के बाद आपकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी। साथ ही जनसंपर्क का दायरा भी विस्तृत होगा। धार्मिक गतिविधियों में भी आप का रुझान बढ़ेगा। कोई प्रॉपर्टी संबंधी रुका हुआ काम इस सप्ताह पूरा होने की संभावना है। आर्थिक दृष्टि से समय ज्यादा अनुकूल नहीं है। इसलिए किसी भी प्रकार की उधारी न करें, अन्यथा आप धोखे का शिकार हो सकते हैं। सामाजिक गतिविधियों में भी अपना योगदान जरूर रखें। कोई भी निर्णय लेने में ज्यादा सोच-विचार न करें। शेयर और रिस्क प्रवृत्ति वाले कार्यों से दूर रहें। नौकरी में स्थान परिवर्तन होने जैसी स्थिति बन रही है।
कर्क: (१६ जुलाई – १५ अगस्त)
कोई सुखद घटना घटित होनेवाली है, जिसकी वजह से आपको बेहतरीन खुशी मिलेगी। अपनी पूरी ऊर्जा के साथ दिनचर्या और कार्यप्रणाली पर ध्यान केंद्रित रखें। घर में भी निकट संबंधियों की आवाजाही बनी रहेगी तथा खुशी और सुकून भरा माहौल रहेगा। भूमि संबंधी अगर कोई कार्यवाही चल रही है, तो कागजातों को लेकर दिक्कत आ सकती है। विवेक और समझदारी से काम लें। रुपए-पैसे की उधारी नहीं करें तो अच्छा है।
सिंह: (१६ अगस्त – १५ सितंबर)
मोबाइल अथवा मेल द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी। उस पर गंभीरता से काम करें। भविष्य में आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी। घर में भी कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी। घर के बड़े-बुजुर्गों का मार्गदर्शन व आशीर्वाद बना रहेगा। कोई अप्रत्याशित खर्चा सामने आ सकता है। अगर कोर्ट के संबंधी कोई मामला चल रहा है, तो अपने शुभचिंतकों से इस विषय पर विचार-विमर्श करने से उचित हल मिलेगा। युवा वर्ग व्यर्थ की मौज-मस्ती में समय और पैसा बर्बाद न करें।
कन्या: (१६ सितंबर – १५ अक्टूूबर)
प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात होगी, जो कि बहुत ही लाभदायक और सम्मानजनक रहेगी। सामाजिक गतिविधियों में भी आपका योगदान रहेगा। आप अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। परिवार के साथ मनोरंजन संबंधी गतिविधियों में भी समय व्यतीत होगा। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। वरिष्ठ तथा अनुभवी लोगों की सलाह और मार्गदर्शन पर जरूर ध्यान दें। प्रतिष्ठित व्यवसायिक लोगों से अपने संपर्कों को और अधिक मजबूत करें।
तुला: (१६ अक्टूबर – १५ नवंबर)
कुछ समय से चल रही परेशानियां आपकी सूझबूझ और संतुलित रूप से काफी हद तक सुलझ जाएंगी। घर के रख-रखाव और साज-सज्जा संबंधी कार्यों में भी रुचि और व्यस्तता रहेगी। युवा वर्ग अपने करियर को लेकर काफी सजग रहेंगे। किसी मित्र अथवा रिश्तेदार की गलत सलाह के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। अपने अहम और गुस्से जैसी कमियों में सुधार लाएं तथा शांति और संयम बनाकर रखें। व्यावसायिक गतिविधियां पूर्ववत ही रहेंगी।
वृश्चिक: (१६ नवंबर – १५ दिसंबर)
इस समय ग्रह स्थिति तथा भाग्य आपको शुभ अवसर प्रदान कर रहे हैं। परंतु जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम निपटाने का प्रयास करें। घर की व्यवस्था को बेहतर बनाने में आपका योगदान रहेगा। कोई प्रॉपर्टी संबंधी मामला रुका हुआ है तो अब हल हो सकता है। अत्यधिक सोच-विचार करने में कुछ परिणाम हाथ से निकल भी सकते हैं। अभिमान और अति आत्मविश्वास जैसी स्थिति हावी न होने दें। इनकी वजह से बनते कार्यों में विघ्न आ सकते हैं।
धनु: (१६ दिसंबर – १३ जनवरी)
धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों के प्रति बढ़ रही आपकी आस्था से आपके दृष्टिकोण में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा। पिछले काफी समय से चल रही व्यस्तता से राहत मिलेगी और समय शांति और सुकून भरा व्यतीत होगा। घर के बुजुर्गों के मान-सम्मान में किसी भी तरह की कमी न आने दें। किसी भी कार्य में उनका सहयोग अवश्य लें। जोखिम पूर्ण कार्यों में रुचि लेना ठीक नहीं है, कोई बड़ा नुकसान होने की स्थिति बन रही है।
मकर: (१४ जनवरी – ११ फरवरी)
आप जितनी मेहनत करेंगे, उसी के अनुरूप बेहतर परिणाम भी मिलेंगे। विद्यार्थियों की भी अपनी शिक्षा संबंधी आ रही कोई रुकावट दूर हो सकती है और भविष्य संबंधी पैâसलों को लेने के लिए उनके अंदर हिम्मत भी आएगी। अपनी तीखी और क्रोध वाणी पर नियंत्रण रखें। पूंजी निवेश करने से पहले सभी पहलुओं पर उचित सोच-विचार अवश्य करें। अपनी व्यावसायिक पार्टियों के संपर्क में रहें। कारोबारी विस्तार संबंधी कोई योजना हाथ में आ सकती है। आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।
कुंभ: (१२ फरवरी – १३ मार्च)
किसी विशेष कार्य संबंधी योजनाएं क्रियान्वित होंगी। ग्रह स्थिति आपके पक्ष में है। किसी नजदीकी संबंधी की परेशानी में उसके सहायता करना आपको मानसिक और आत्मिक सुकून देगा। पारिवारिक व्यवस्था को बनाए रखने में आपका विशेष सहयोग रहेगा। आपके किसी गलत निर्णय की वजह से आपको आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। बेहतर होगा कि कोई भी कदम उठाने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ विचार-विमर्श अवश्य कर लें। फिजूलखर्ची पर भी नियंत्रण रखें। व्यापारिक गतिविधियों में परिवर्तन लाने की जरूरत है।
मीन: (१४ मार्च – १३ अप्रैल)
लोगों की परवाह न करके अपने मन मुताबिक कार्यों पर ध्यान दें। इस समय ग्रह स्थिति अनुकूल है। आपको अपने कार्य में मन मुताबिक सफलता मिलेगी। साथ ही कई प्रकार की सकारात्मक गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी। घर के बड़े-बुजुर्गों की राय पर भी जरूर ध्यान दें क्योंकि कभी-कभी आपको कोई निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है। व्यावसायिक कार्य लगभग निर्विघ्न पूरे होते जाएंगे। आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होगी। युवा वर्ग व्यर्थ की मौज-मस्ती में समय और पैसा बर्बाद न करें।