मुख्यपृष्ठराशि-भविष्यबोले तारे ‘२६ मार्च से १ अप्रैल २०२३’ ...

बोले तारे ‘२६ मार्च से १ अप्रैल २०२३’ …

यह राशि भविष्य वैदिक सूर्य सिद्धांत पर आधारित है। पाठकगण अपनी जन्म तारीख के अनुसार अपनी राशि देखें।
अजय भांबी
मेष: (१४ अप्रैल-१४ मई)
यह सप्ताह कुछ मिले-जुले परिणाम वाला व्यतीत होगा। घर तथा व्यवसाय दोनों ही क्षेत्रों में आप उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगे। मुश्किल समय में आपका सकारात्मक दृष्टिकोण सबको संबल प्रदान करेगा। सप्ताह की शुरुआत में कुछ संघर्ष की स्थिति रहेगी। हालांकि, आप परिस्थितियों का सामना बहुत कुशलतापूर्वक करेंगे। अनुभवी तथा बुजुर्ग लोगों के मार्गदर्शन को आत्मसात
करें।

वृष: (१५ मई-१५ जून)
व्यस्तता के बावजूद कुछ समय स्वयं के लिए भी निकालना जरूरी है। जीवन को सकारात्मक नजरिए से समझने का प्रयास करने से आपको बेहतरीन वातावरण मिलेगा। घर के रखरखाव संबंधी कार्यों में भी आपकी रुचि बनी रहेगी। धार्मिक तथा सामाजिक गतिविधियों में भी रुझान रहेगा। सप्ताह भर कुछ-न-कुछ दिक्कतें भी बनी रहेंगी। दूसरों की बातों पर भरोसा न करके स्वयं के निर्णय को प्राथमिकता दें। समय के अनुसार दिनचर्या में भी बदलाव लाना जरूरी है। व्यवसाय में अभी मनोनुकूल परिणाम नहीं मिलेंगे।

मिथुन: (१६ जून-१५ जुलाई)
अगर सावधानी से समय व्यतीत किया जाए तो यह सप्ताह अनुकूल व्यतीत होगा। इसलिए कोई भी परेशानी आने पर घबराएं नहीं, बल्कि अपनी योग्यता और सूझबूझ से समस्या हल करने का प्रयास करें। निश्चित ही सफलता मिलेगी। राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग अपने संपर्क सूत्रों का सदुपयोग करें। संबंधों को मधुर बनाए रखने के लिए आपको भी पहल करनी पड़े तो हिचकिचाएं नहीं। व्यावसायिक गतिविधियां अभी यथावत ही चलेंगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। परंतु वर्तमान दौर में ज्यादा मुनाफे की उम्मीद न रखें।

कर्क: (१६ जुलाई-१५ अगस्त)
सप्ताह परिवार के साथ धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यतीत होगा, जिससे सकारात्मक और ऊर्जावान महसूस करेंगे। काफी समय से कोई अटका हुआ कार्य पूरा हो सकता है। युवा वर्ग अपने करियर और भविष्य संबंधी गतिविधियों के प्रति गंभीर रहेंगे। परिस्थितियों को स्वीकार करें और डटकर उनका सामना करें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें। व्यावसायिक गतिविधियां लगभग मध्यम ही रहेंगी। अपनी कार्यप्रणाली के प्रति मनन और चिंतन करें तथा उसमें बेहतरीन परिवर्तन लाने का प्रयास करें।

सिंह: (१६ अगस्त-१५ सितंबर)
यह सप्ताह बहुत ही सुखद रहेगा। किसी परेशानी से निजात मिलेगी। धार्मिक तथा आध्यात्मिक क्रियाकलापों में व्यस्त रहने से सकारात्मकता आएगी। प्रॉपर्टी के लेन-देन संबंधी कार्य हो सकते हैं। सिर्फ पेपर से संबंधित सावधानियां रखने की जरूरत है। पारिवारिक मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करें। वाद-विवाद से स्थिति और अधिक बिगड़ सकती है।

कन्या: (१६ सितंबर-१५ अक्टूबर)
ग्रह स्थिति अनुकूल है। किसी भी सुअवसर को हाथ से न जाने दें। आय का कोई स्रोत बढ़ने से आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है। उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है। यह सप्ताह भावनाओं से परिपूर्ण रहेगा। किसी प्रिय मित्र की परेशानी देखकर मन व्यथित रह सकता है, परंतु अपना मनोबल बनाकर रखें अन्यथा आपकी कार्यप्रणाली भी प्रभावित हो सकती है। उधारी संबंधी कार्यों से परहेज करें। इस सप्ताह व्यवसाय संबंधी कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें।

तुला: (१६ अक्टूबर-१५ नवंबर)
समय अनुसार अपनी दिनचर्या में भी परिवर्तन लाना जरूरी है। हालांकि, कड़ी मेहनत और परीक्षा का समय है परंतु आप सकारात्मक होकर निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे। कोई उलझन भी दूर होगी। युवाओं को अपने भविष्य को लेकर बनाई गई योजनाओं में कुछ उम्मीद नजर आएगी। इस सप्ताह बनते कार्यों में कुछ व्यवधान बने रहेंगे। अकारण ही मन में कुछ उदासी जैसी स्थिति भी रहेगी। अनचाही बाहरी गतिविधियों संबंधी कार्यों को करने से परहेज करें।

वृश्चिक: (१६ नवंबर-१५ दिसंबर)
घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह घर-परिवार पर बना रहेगा। उनके मार्गदर्शन द्वारा आपको कोई निर्णय लेने में भी सहायता मिलेगी। बच्चों की पढ़ाई और करियर को लेकर भी कुछ महत्वपूर्ण पैâसले होंगे। किसी पारिवारिक सदस्य के साथ चल रहा मनमुटाव दूर करने का उचित समय है। किसी के साथ भी व्यर्थ के वाद-विवाद में न उलझें। पारिवारिक समस्याओं को घर पर ही रहकर सुलझाएं। शॉपिंग आदि करते समय अपने बजट को नजरअंदाज न करें।

धनु: (१६ दिसंबर-१३ जनवरी)
अपनी कोई भी महत्वपूर्ण योजना को क्रियान्वित करने के लिए इस सप्ताह उचित समय है। धार्मिक गतिविधियों में भी उचित समय व्यतीत होगा। बच्चों की किसी उपलब्धि को देखकर मन गदगद होगा। कुछ लोग आपकी सफलता को देखकर जलन की भावना रखेंगे। परंतु इन व्यर्थ की बातों को नजरअंदाज करके आप अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहें। किसी भी प्रकार की उधारी संबंधी लेन-देन न करें। व्यावसायिक गतिविधियों में अभी उचित सुधार आने की संभावना नहीं है।

मकर: (१४ जनवरी-११ फरवरी)
सप्ताह भर ग्रह स्थिति सुखद बनी रहेगी। इस समय विद्यार्थियों और युवाओं को भी कोई उचित शुभ अवसर मिलने की संभावना है। लेकिन ज्यादा भावनाप्रधान होना भी उचित नहीं है। व्यावहारिक सोच भी रखें। दूसरों की बातों में विश्वास करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। इस समय आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता बनी रहेगी। इस सप्ताह व्यवसाय संबंधी कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें। अपनी कार्यप्रणाली के प्रति मनन और चिंतन करें तथा उसमें बेहतरीन परिवर्तन लाने का प्रयास करें।

कुंभ: (१२ फरवरी-१३ मार्च)
काफी चीजें सुनियोजित तरीके से होती जाएंगी, सिर्फ उनके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर अच्छी तरह सोच-विचार जरूर कर लें। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में सुधार आने से चिंता दूर होगी और अपने काम में ध्यान लगा पाएंगे। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर सजग रहेंगे। अपने स्वभाव में थोड़ा स्वार्थीपन लाना जरूरी है। समय के अनुसार दिनचर्या में भी बदलाव लाना जरूरी है। व्यवसाय में अभी मनोनुकूल परिणाम नहीं मिलेंगे।

मीन: (१४ मार्च-१३ अप्रैल)
ग्रह स्थिति अनुकूल बनी रहेगी। सप्ताह मध्य बाद कोई मन मुताबिक कार्य हल होने से तनाव से मुक्ति मिलेगी। कहीं उधार दिए हुए पैसे की वापसी का तकाजा करने के लिए समय अनुकूल है। निकट संबंधियों के साथ मेल-जोल अथवा विचारों का आदान-प्रदान सबको खुशी देगा। नकारात्मक प्रवृत्ति की बातों पर ध्यान न दें। कोई समस्या होने पर किसी विश्वसनीय व्यक्ति से सलाह जरूर लें, आपको उचित हल मिलेगा। युवाओं को अपनी भविष्य संबंधी योजनाओं पर गंभीरता से ध्यान देना जरूरी है।
(लेखक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य हैं और देश के कई पत्र-पत्रिकाओं में इनके स्तंभ प्रकाशित होते हैं।)

अन्य समाचार