मुख्यपृष्ठराशि-भविष्यबोले तारे : ‘११ जून से १७ जून २०२३’ यह राशि भविष्य...

बोले तारे : ‘११ जून से १७ जून २०२३’ यह राशि भविष्य वैदिक सूर्य सिद्धांत पर आधारित है। पाठकगण अपनी जन्म तारीख के अनुसार अपनी राशि देखें।

मेष: (१४ अप्रैल-१४ मई)
जनसंपर्क अधिक प्रबल और लाभदायक साबित होंगे। माता-पिता तथा बुजुर्गों के प्रति मन में सेवाभाव बना रहेगा। विद्यार्थी तथा युवा अपने अध्ययन और करियर पर पूरी तरह फोकस करेंगे। उन्नति से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। व्यस्त होने के बावजूद सामाजिक कार्यों में भी ध्यान देना जरूरी है। नौकरी से संबंधित परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में आएगा।

वृष: (१५ मई-१५ जून)
घर में कोई धार्मिक अथवा मांगलिक कार्यक्रम संबंधी गतिविधियां होंगी। परंतु कई बार जल्दबाजी व अति उत्साह में बना बनाया खेल बिगड़ सकता है। विद्यार्थियों को इस समय अपने लक्ष्य पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है, नजदीकी संबंधियों के साथ संबंधों में मधुरता बनाए रखने में आपका सहयोग जरूरी है। व्यापार में विस्तार की योजनाओं को मूर्त रूप देने का उचित समय है। परंतु फिजूलखर्ची पर जरूर नियंत्रण रखें। नौकरी में पदोन्नति के योग बने हुए हैं। पारिवारिक सदस्यों में उचित सामंजस्य बना रहेगा।

मिथुन: (१६ जून-१५ जुलाई)
इस सप्ताह संतान की शिक्षा या करियर से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। पैतृक संपत्ति या किसी भी प्रकार का विवाद किसी की मध्यस्थता से सुलझाने का उचित समय है। पिता-पुत्र के बीच में घर की किसी छोटी-सी बात को लेकर वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। कार्य क्षेत्र में कोई चुनौती सामने आएगी तथा खुद को साबित करने के लिए काफी मेहनत की आवश्यकता है। इस समय व्यवसाय को लेकर जो योजना चल रही थी, वह लंबित हो जाएगी। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में आपसी तालमेल से उचित व्यवस्था बनी रहेगी।

कर्क: (१६ जुलाई-१५ अगस्त)
पैतृक संबंधी मामलों को सुलझाने के लिए अनुकूल समय है। आप अपने सकारात्मक दृष्टिकोण से किसी भी समस्या का हल ढूंढ़ने में सक्षम रहेंगे। संतान संबंधी भी कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद व कृपा प्राप्त होगी। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत अधिक मेहनत भी करनी पड़ेगी। अगर आप राजकीय सेवा क्षेत्र में हैं तो पब्लिक के साथ व्यवहार करते समय बहुत अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। अत्यधिक कामकाज व मेहनत के चक्कर में अपना स्वास्थ्य खराब न करें।

सिंह: (१६ अगस्त-१५ सितंबर)
घर में किसी नजदीकी रिश्तेदार के आगमन से खुशी का माहौल रहेगा तथा किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर सलाह-मशविरा होने से कोई समाधान भी मिलेगा। कोर्ट-कचहरी संबंधी जो मामले पिछले काफी समय से लंबित चल रहे थे, उन पर काम करने का उचित समय है। कुछ नवीन योजनाएं भी बनेंगी। व्यवसाय में नए जनसंपर्क आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। पति-पत्नी के संबंधों में बेहतर तालमेल बना रहेगा।

कन्या: (१६ सितम्बर-१५ अक्टूबर)
कन्या राशि के लोग व्यवहार कुशल होते हैं। आप किसी भी परिस्थिति में कार्य को पूरा करने की क्षमता रखेंगे। समाज तथा परिवार में मान-सम्मान तथा प्रतिष्ठा में इजाफा होगा। सामाजिक अथवा धार्मिक गतिविधियों में आपका रुझान बढ़ेगा। अपनी भावुकता और उदारता जैसी कमजोरियों पर नियंत्रण रखें। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में कटुता न आने दें। कारोबार में कोई उपलब्धि मिलने पर ज्यादा सोच-विचार न करके तुरंत उस पर अमल करें। इस समय आय के नए स्रोत बनने के उचित योग बन रहे हैं।

तुला: (१६ अक्टूबर-१५ नवंबर)
वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी। आय के स्रोत बढ़ेंगे, परंतु साथ ही खर्चों की भी अधिकता रहेगी। किसी रिश्तेदार अथवा घनिष्ठ मित्र से संबंधित कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। बिना सोचे-समझे किसी भी नए कार्य को आरंभ न करें। व्यवसाय में आपको अपनी मेहनत और परिश्रम के सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होंगे। प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में कोई महत्वपूर्ण डील हो सकती है। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।

वृश्चिक: (१६ नवंबर-१५ दिसंबर)
आपकी मेहनत के उचित परिणाम मिलनेवाले हैं, जिस शुभ समाचार को प्राप्त करने के लिए आप काफी समय से आतुर थे वह शुभ समाचार आपको प्राप्त हो जाएगा। आप सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने में सक्षम रहेंगे। इस समय कोई व्यक्ति आपकी किसी मजबूरी का फायदा उठा सकता है इसलिए सावधान रहें। युवाओं को अपने करियर संबंधी प्रतियोगिता में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता है। किसी भी नकारात्मक परिस्थिति में उग्र होने की जगह धैर्य बनाकर रखें।

धनु: (१६ दिसंबर-१३ जनवरी)
विद्यार्थी तथा युवाओं को अपने किसी लक्ष्य को हासिल कर लेने से बहुत अधिक खुशी व सुकून की प्राप्ति होगी। किसी धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति का आशीर्वाद व मार्गदर्शन भी मिलेगा। आध्यात्म तथा धार्मिक गतिविधियों में रुचि रहेगी। कोई आर्थिक विषमता भी सामने आएगी, इसलिए किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह सोच-विचार कर लें। जिन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या है, वह अपना उचित ध्यान रखें।

मकर: (१४ जनवरी-११ फरवरी)
कोई पुराना उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल जाने से सुकून और प्रसन्नता रहेगी। गुस्से की बजाय शांतिपूर्ण रवैया आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा। घर की कई समस्याओं को हल करने के लिए विशेष रूप से आप प्रयासरत रहेंगे और सफल भी होंगे। युवाओं को अपनी नौकरी से संबंधित कोई काम न बनने से निराशा जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में बहुत अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके कुछ विरोधी आपके खिलाफ षड्यंत्र कर सकते हैं। ऑफिस में सहयोगियों के मामले में हस्तक्षेप बिल्कुल न करें।

कुंभ: (१२ फरवरी-१३ मार्च)
कुंभ राशि के लोग आत्मबली तथा स्वाभिमानी होते हैं। आप कर्म और पुरुषार्थ के माध्यम से कोई उपलब्धि हासिल करने में सक्षम रहेंगे। संतान को लेकर कुछ तनाव रह सकता है। करियर तथा आजीविका में काफी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह एकाग्र चित्त रहें। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें। किसी नए प्रोजेक्ट से संबंधित योजना बनेगी। नौकरी पाने के लिए प्रयासरत व्यक्तियों को इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षा में और ज्यादा मेहनत की आवश्यकता है।

मीन: (१४ मार्च-१३ अप्रैल)
वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा उन्नत सोच आपको आगे बढ़ाने में सहायता करेंगे। लोग सहज ही आपके व्यक्तित्व से प्रभावित होंगे। आपको अपने आसपास के वातावरण में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। किसी नजदीकी मित्र से मुलाकात सुखद व सुकूनदायक रहेगी। कहीं भी निवेश करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल भी अवश्य करें। विद्यार्थियों को अपनी आशा व मेहनत के विपरीत परिणाम मिलने से कुछ उदासी रहेगी। कार्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार का नया निवेश न करें।

(लेखक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य हैं और देश के कई पत्र-पत्रिकाओं में इनके स्तंभ प्रकाशित होते हैं।)

अन्य समाचार