मेष: (१४ अप्रैल – १४ मई)
सप्ताह भर व्यस्तता बनी रहेगी। फाइनेंस से संबंधित लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई रुका हुआ कार्य भी हल हो सकता है। पुरानी नकारात्मक बातों की वजह से सप्ताह भर कुछ तनाव की स्थिति रह सकती है। यह समय शांतिपूर्ण तरीके से समस्याओं को सुलझाने का है। खर्च करते समय अपने बजट का भी ध्यान अवश्य रखें।
वृष: (१५ मई – १५ जून)
यह समय सकारात्मक बने रहने का है। वरिष्ठ तथा अनुभवी व्यक्तियों के सानिध्य में भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें तथा उनके मार्गदर्शन एवं अनुभव को अपने व्यवहार में अपनाएं। भाइयों के साथ भी संबंध मधुर होंगे। भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय न लें। अपनी गतिविधियों को किसी के सामने जाहिर न करें। सप्ताह भर फाइनेंस संबंधी कोई नया निर्णय न लें। व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य ही रहेंगी। यह समय कार्य प्रणाली में परिवर्तन लाने का है। किसी प्रोफेशनल व्यक्ति से सलाह अवश्य ले।
मिथुन: (१६ जून – १५ जुलाई)
अगर प्रॉपर्टी संबंधी कोई पारिवारिक विवाद चल रहा है, तो आपस में बैठकर सलाह-मश्विरा करने से हल हो सकता है। प्रकृति आपको कोई बेहतरीन मौका प्रदान करनेवाली है। अपने संपर्क सूत्रों को भी विस्तृत करना जरूरी है। आलस को अपने ऊपर हावी न होने दें। किसी भी प्रकार की उधारी संबंधी लेनदेन करना नुकसानदायक रहेगा। कुछ समय संतान के साथ भी व्यतीत करें। अगर किसी के साथ साझेदारी का करने का प्लान बन रहा है तो उस पर पुनर्विचार अवश्य कर लें क्योंकि यह समय आर्थिक दृष्टि से ज्यादा अनुकूल नहीं है।
कर्क: (१६ जुलाई – १५ अगस्त)
आपका कोई सपना साकार होनेवाला है। अपने संपर्कों का दायरा और अधिक विस्तृत करें। अनुभवी लोगों की सलाह और मार्गदर्शन पर अमल करने से आपको सकारात्मक नतीजे मिलेंगे। कोई उधार दिया हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है। खर्च के मामले में थोड़ा संभलकर रहें। इस सप्ताह कुछ न कुछ अप्रिय समाचार मिलने से मन उदास भी रहेगा। इस समय अपना मनोबल बनाकर रखना जरूरी है। परिवार में सुख-शांति कायम रहेगी। युवा वर्ग व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट न करें। स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। गले में इन्फेक्शन हो सकता है।
सिंह: (१६ अगस्त – १५ सितंबर)
नजदीकी संबंधी द्वारा कोई शुभ सूचना मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। कोई रुका हुआ काम भी पूरा करने के लिए पूरा सप्ताह अनुकूल है। पारिवारिक व्यवस्था को उचित बनाने के लिए भी आपका उचित योगदान रहेगा। अपने महत्वपूर्ण काम पहले पक्ष में ही पूरा करने का प्रयास करें, क्योंकि मध्य बाद परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल बन रही हैं। घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह से आपकी किसी समस्या का समाधान निकल सकता है।
कन्या: (१६ सितंबर – १५ अक्टूबर)
ग्रह-गोचर आपके लिए उचित परिस्थितियां बना रहे हैं। समाज में आपके किसी उचित कार्य की सराहना होगी तथा सभी कार्यों को व्यवस्थित रूप से करने में कामयाबी मिलेगी। अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें। गुस्सा व जल्दबाजी करना आपके बनते कार्यों में विघ्न डाल सकता है। यह समय तनाव की बजाय धैर्य और संयम रखकर व्यतीत करने का है। कंप्यूटर और मीडिया से जुड़ी गतिविधियों पर जानकारी हासिल करें तथा अपनी कार्य प्रणाली में परिवर्तन लाएं। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी।
तुला: (१६ अक्टूबर – १५ नवंबर)
सप्ताह भर मेल-मुलाकात का दौर रहेगा। किसी परिजन से मुलाकात अथवा फोन द्वारा बातचीत आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत करेगी। जीवन के प्रति सकारात्मक रवैया आपके विश्वास और आत्मबल को और अधिक बढ़ाएगा। आय का भी कोई साधन बढ़ेगा। अपने ऊपर काम का ज्यादा बोझ लेना अपने लिए ही परेशानी का कारण बन सकता है। व्यवसाय में स्थिति कुछ बेहतर रहेगी। ऑनलाइन संबंधी कार्यों में विशेष सफलता मिल सकती है। काम की अधिकता की वजह से परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
वृश्चिक: (१६ नवंबर – १५ दिसंबर)
कुछ दिनों से आप जिस कार्य के प्रति कड़ी मेहनत कर रहे थे, इस समय उससे संबंधित शुभ परिणाम मिल सकते हैं। धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों में भी रुचि रहेगी। घर के बड़े-बुजुर्गों का स्नेह एवं आशीर्वाद बना रहेगा। दूसरों के मामले में ज्यादा हस्तक्षेप न करें, अन्यथा आपके मान-सम्मान पर भी बात आ सकती है। किसी भी जोखिम पूर्ण कार्य में निवेश न करें। पति-पत्नी का आपसी सामंजस्य उचित बना रहेगा
।
धनु: (१६ दिसंबर – १३ जनवरी)
ग्रह-स्थिति में कुछ सकारात्मक परिवर्तन आएगा। किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी पूरी योजना बनाना आपको गलती होने से बचाएगा। युवा वर्ग तथा विद्यार्थी अपने करियर और पढ़ाई के प्रति पूरी तरह गंभीर रहेंगे। आपकी जिद और शंकालु स्वभाव कभी-कभी दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। समय अनुसार अपने व्यवहार में भी बदलाव लाना जरूरी है। व्यापारिक मंदी के बावजूद कुछ लाभदायक परिस्थितियां बनेंगी।
मकर: (१४ जनवरी – ११ फरवरी)
थकान भरी दिनचर्या से राहत पाने के लिए आध्यात्मिक तथा रुचि पूर्ण गतिविधियों में भी समय व्यतीत करेंगे। मन में चल रही किसी प्रकार की दुविधा भी समाप्त होगी। पारिवारिक व्यवस्था में भी कुछ नयापन लाने का प्रयास करेंगे। अपने क्रोध और आवेश पर काबू रखना जरूरी है। युवा लोग जोखिम भरे कार्यों में रुचि न लें तथा सफलता पाने के लिए उचित समय का इंतजार करें। व्यवसाय में जिस काम को जटिल समझकर छोड़ रहे थे, उस पर दोबारा ध्यान दें।
कुंभ: (१२ फरवरी – १३ मार्च)
अचानक ही किसी नजदीकी मित्र का फोन आने से प्रसन्नता मिलेगी। आपसी विचारों का आदान-प्रदान दोनों के लिए ही लाभदायक रहेगा। अपने कार्यों को बेहतरीन और योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास करेंगे। कुछ लोग जलन की भावना से आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। बेहतर होगा कि ज्यादा मेलजोल न रखें, तथा अपनी योजनाएं शेयर न करें। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रह सकती है। व्यावसायिक कार्यप्रणाली में आपके द्वारा किए गए बदलाव के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
मीन: (१४ मार्च – १३ अप्रैल)
पिछले कुछ समय से चल रही किसी दुविधा और बेचैनी से राहत मिलेगी। खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। अपने सभी कार्यों को स्वयं ही निपटाने का प्रयास करें। अपनी विचार शैली व दिनचर्या में सकारात्मक परिवर्तन भी लाएंगे। मकान, गाड़ी आदि से संबंधित कागजात संभालकर रखें। सोच-समझकर निवेश करें। विद्यार्थियों और युवाओं को अपने करियर के प्रति सजग रहना जरूरी है।