यह राशि भविष्य वैदिक सूर्य सिद्धांत पर आधारित है।
पाठकगण अपनी जन्म तारीख के अनुसार अपनी राशि देखें।
मेष: (१४ अप्रैल-१४ मई)
इस सप्ताह ग्रह-गोचर अनुकूल बना हुआ है। अपनी मेहनत और योग्यता के बल पर किसी भी मुश्किल कार्य को पूरा करने में समर्थ रहेंगे। दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ भी मेल-मिलाप में उचित समय व्यतीत होगा। युवा वर्ग अपने करियर को लेकर सजग रहेंगे। संयुक्त परिवार में बंटवारे जैसी स्थिति तनाव का कारण बन सकती है। समस्याओं को सुलझाने में कुछ दिक्कतें आएंगी। धैर्य और शांति से निर्णय लें। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को अचानक ही कोई शुभ सूचना मिलेगी। व्यक्तिगत समस्याओं का असर पारिवारिक जीवन पर भी पड़ सकता है। थकान और पीठ में दर्द जैसी शिकायत रहेगी।
वृष: (१५ मई-१५ जून)
अपने व्यक्तित्व में निखार लाने का आपका प्रयास उचित परिणाम देगा। दूसरों की गलतियों को माफ करना तथा संबंधों को उचित बनाए रखने में आपका विशेष प्रयास रहेगा। सहयोगात्मक व्यवहार की वजह से समाज में उचित मान-सम्मान भी बना रहेगा। किसी भी योजना की पहले उचित रूपरेखा बनाए, बाद में उस पर अमल करें। पारिवारिक कार्यों में रुकावट आने की वजह से घर में उदासी का माहौल रहेगा। बच्चों पर ज्यादा रोक-टोक न लगाएं। व्यवसायिक गतिविधियां बेहतर रूप से चलती रहेंगी। कार्य क्षेत्र में आंतरिक व्यवस्था संबंधी जो बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं, वह निकट भविष्य में उचित साबित होंगे। किसी प्रभावशाली अथवा राजनैतिक व्यक्ति की मदद से बेहतरीन उपलब्धि हासिल हो सकती है। ऑफिस का माहौल तनावमुक्त रहेगा। पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। गैस और कब्जियत की दिक्कत से राहत पाने के लिए खान-पान को संतुलित रखना जरूरी है।
मिथुन: (१६ जून-१५ जुलाई)
समय अनुकूल है। स्वास्थ्य संबंधी सुधार आने से आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे तथा रुके हुए कार्यों को पूरा करने में भी प्रयास रहेगा। सप्ताह मध्य के बाद कुछ चुनौतियां सामने आएंगी। कभी-कभी निर्णय लेने में कुछ परेशानी आ सकती है। चचेरे भाई-बहनों के साथ रिश्तों को बहुत संभालकर रखने की जरूरत है क्योंकि अकारण ही उनके साथ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। व्यावसायिक गतिविधियों को अपने कार्यक्षेत्र में रहकर ही पूर्ण करें। इस समय किसी भी प्रकार की यात्रा अथवा मार्वेâटिंग को स्थगित रखना ही उचित है। सरकारी गतिविधियों से जुड़े व्यवसाय में उचित लाभ होने की संभावना है। जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा। आपसी संबंध भी रोमांटिक होंगे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ व्यक्तिगत संबंधों में कटुता आने की वजह से तनाव हावी हो सकता है।
कर्क: (१६ जुलाई-१५ अगस्त)
आप अपने अंदर बहुत ही ऊर्जा और आत्मविश्वास का अनुभव करेंगे। आपकी भावुकता का कोई नाजायज फायदा भी उठा सकता है। अध्यात्मिक गतिविधियों में भी रुचि रहेगी। सरकारी कार्यों को लापरवाही की वजह से अधूरा न छोड़ें। आपको अपनी मेहनत के परिणाम कुछ विलंब से मिल सकते हैं परंतु इस वजह से तनाव न लें। व्यवसाय में नए-नए प्रयोग करना कार्य स्थिति को बेहतर बनाएगा। विदेशों से संबंधित व्यवसाय में भी बेहतरीन सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को कोई ऑफिशियल यात्रा संबंधी आदेश आ सकते हैं। अपनी फाइलें तथा डॉक्यूमेंट संभालकर रखें। पति-पत्नी के बीच कुछ वैचारिक मतभेद रहेंगे। अत्याधिक काम तथा व्यक्तिगत समस्याओं की वजह से मानसिक और शारीरिक तनाव रहेगा। परिस्थितियों को शांतिपूर्ण तरीके से व्यवस्थित करने का प्रयास करें।
सिंह: (१६ अगस्त-१५ सितंबर)
घर तथा व्यवसाय दोनों जगह उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगे। घर में संबंधियों का आगमन तथा मेल-मुलाकात घर के वातावरण को खुशनुमा बनाएगा। सामाजिक गतिविधियों में भी योगदान देने से आपकी छवि में भी निखार आएगा। भाइयों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। कभी-कभी ऐसा लगेगा कि भाग्य साथ नहीं दे रहा है परंतु यह सिर्फ आपका वहम ही है। कार्यक्षेत्र में सुधार संबंधी निर्माण के लिए बहुत अधिक खर्च करने की जरूरत है परंतु आय के मार्ग भी उचित बने रहने से आर्थिक समस्या नहीं आएगी। युवा वर्ग भी पारिवारिक बिजनेस में रुचि लेंगे। ऑफिस में उच्चाधिकारियों के साथ संबंध उचित बने रहेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी। भूख न लगने और अपच जैसी शिकायत रहेगी।
कन्या: (१६ सितंबर-१५ अक्टूबर)
पूरे मनोयोग से घर के सभी सदस्यों के साथ उचित सामंजस्य बनाकर रखने का प्रयास करेंगे। नजदीकी मित्रों के साथ ही मौज-मस्ती में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। घर में सुधार संबंधी योजनाएं भी बनेंगी। व्यर्थ की गतिविधियों में खर्चों की अधिकता भी बनी रहेगी। इस समय किसी भी प्रकार के धन संबंधी लेन-देन से दूर रहें। व्यवसाय में कड़ी मेहनत की जरूरत है। इस सप्ताह व्यवसाय को लेकर कुछ न कुछ चिंता रह सकती है। पिता समान व्यक्ति का सहयोग व सलाह आपके लिए बेहतरीन उपलब्धियों का निर्माण करेगी। स्थानांतरण के इच्छुक नौकरीपेशा लोगों को शीघ्र ही शुभ समाचार मिल सकता है। पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध रहेंगे। प्रेमी-प्रेमिका को मुलाकात का अवसर मिलेगा। गलत खान-पान की वजह से गला खराब रह सकता है। अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और देसी इलाज लें।
तुला: (१६ अक्टूबर-१५ नवंबर)
आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। सामाजिक और बाहरी गतिविधियों में समय व्यतीत करने से नई-नई जानकारियां हासिल होंगी। भाइयों के साथ अच्छे संबंध आपके लिए हर प्रकार से तरक्की दायक रहेंगे। यह समय बहुत ही धैर्य और संयम से व्यतीत करने का है। प्रॉपर्टी संबंधित किसी भी वाद-विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करें। घर के अनुभवी व्यक्तियों की सलाह पर अमल करके आप काफी हद तक परेशानियों से बच सकते हैं। व्यावसायिक दृष्टि से समय अनुकूल है। कोई महत्वपूर्ण आर्डर अथवा अनुबंध मिलेंगे। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय की गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेगी। ऑफिस में भी व्यवस्था उचित रहेगी। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधों में भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेंगी। पेट में गैस तथा एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है।
वृश्चिक: (१६ नवंबर-१५ दिसंबर)
कुछ समय से आध्यात्मिक तथा धार्मिक गतिविधियों में रुचि लेने से आपके स्वभाव में भी सकारात्मक बदलाव आ रहा है। हर काम को सहज तरीके से करने की वजह से काम सुगमता से बनते जाएंगे। किसी को उधार दिए हुए या रुके हुए पैसे की वापसी भी संभव है। घर की व्यवस्था को उचित बनाए रखने के लिए आप कठोर निर्णय लेंगे। विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई से हटकर मौज-मस्ती में लगा रहेगा। व्यवसाय में किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को लेना अभी स्थगित ही रखें तथा वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें। काम-काजी महिलाएं अपने कार्य को लेकर कुछ तनावग्रस्त रहेंगी। ऑफिस में चल रही राजनीति से खुद को दूर ही रखें। पति-पत्नी के बीच मधुर सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंध भी मर्यादा पूर्ण रहेंगे। कफ, खांसी जैसी समस्या रह सकती है।
धनु: (१६ दिसंबर-१३ जनवरी)
घर तथा व्यवसाय दोनों जगह सोच-समझकर निर्णय लेना आपको सफल करेगा। प्रतियोगिता संबंधी मामलों में भी अवश्य सफलता मिलेगी। कोई भी खर्च बजट के अनुसार करने से आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी। परिवार के साथ कोई धार्मिक यात्रा संबंधी प्रोग्राम भी बन सकता है। किसी नजदीकी संबंधी की वजह से घर की व्यवस्था में कुछ तनाव आ सकता है। व्यवसाय के प्रति आपकी एकाग्रता और कार्यप्रणाली व्यवस्था को उचित और अनुशासित बनाकर रखेगी। कर्मचारियों तथा सहयोगियों का भी उचित सहयोग बना रहेगा। सरकारी कार्यों से जुड़े व्यवसाय में उचित सफलता मिलने की संभावना है। घर का वातावरण सुखद तथा सुकून भरा बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी। कभी-कभी तनाव और अतिरिक्त कार्यभार की वजह से सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती हैं।
मकर: (१४ जनवरी-११ फरवरी)
सामाजिक व व्यावसायिक दोनों जगह आपका दबदबा तथा वर्चस्व बना रहेगा। किसी भी परिस्थिति में आप अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। पैतृक संपत्ति से जुड़े मामले आपके प्रयासों से हल हो सकते हैं। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कार्य बहुत ही सावधानी से करें। व्यर्थ की गतिविधियों में भी खर्चे की अधिकता रहेगी। अगर विदेश जाने संबंधी कोई योजना बन रही है तो अभी स्थगित ही रखें। निर्यात संबंधी व्यवसाय में इस समय नुकसान होने की स्थिति बनी हुई है। कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों पर बहुत अधिक विश्वास न करें। गैर-कानूनी काम में रुचि न लें, मानहानि हो सकती है। परिवार जनों के साथ किसी मनोरंजक स्थल पर जाना आपसी संबंधों में और अधिक मधुरता लाएगा। ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से परेशान लोग किसी भी तरह की लापरवाही न करें।
कुंभ: (१२ फरवरी-१३ मार्च)
अभी तक अपनी कार्यशैली में परिवर्तन संबंधी जो योजना बना रहे थे, उन पर पूरी तरह से अमल करने का उचित समय है। अपने कार्य को बेहतरीन तरीके से करने में सक्षम भी रहेंगे। राजनीतिक क्षेत्र में आपके संपर्क कुछ महत्वपूर्ण लोगों के साथ और अधिक घनिष्ठ होंगे। विदेश मामलों में अभी ज्यादा पैसा न लगाएं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के प्रति कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। व्यवसाय में आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। अपने काम के प्रति पूरी एकाग्रता रखना आपको नई उपलब्धियां हासिल करवाएगा। सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर अतिरिक्त कार्यभार बना रहेगा। जीवनसाथी की अस्वस्थता की वजह से घर के कार्यों में भी आपका योगदान रहेगा। घर का वातावरण सुखद बना रहेगा। गैस और अपच की समस्या से बचने के लिए व्यवस्थित दिनचर्या रखें तथा उचित खानपान लें।
मीन: (१४ मार्च-१३ अप्रैल)
इस सप्ताह का अधिकतर समय दोस्तों के साथ वार्तालाप करने तथा मनोरंजन संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा। युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर पूरी तरह गंभीर और एकाग्र चित्त रहेंगे। आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाकर रखने के लिए समय अनुकूल है। वाहन आदि की खरीद-फरोख्त भी संभव है। खर्चों की अधिकता की वजह से हाथ तंग रह सकता है। अभी उधार दिए हुए पैसे की वापसी भी संभव नहीं है। उच्चाधिकारियों तथा सम्मानित लोगों से संपर्क बनाकर रखना आपके व्यवसाय के लिए फायदेमंद रहेगा परंतु कार्यक्षेत्र की आंतरिक व्यवस्था पर निगरानी रखना जरूरी है। नौकरी पेशा लोगों पर कार्यभार बढ़ेगा। परिवार की देख-रेख में आपका पूर्ण सहयोग रहेगा। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आएगी। गिरने या चोट लगने से शारीरिक समस्या बढ़ सकती है तथा वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाएं।