बोले तारे!

अजय भांबी

‘२ अप्रैल से ८ अप्रैल, २०२३’

यह राशि भविष्य वैदिक सूर्य सिद्धांत पर आधारित है।
पाठकगण अपनी जन्म तारीख के अनुसार अपनी राशि देखें।

मेष: (१४ अप्रैल-१४ मई)
आर्थिक मामलों में ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए यह सप्ताह बहुत ही अनुकूल है। जोखिम भरे काम जैसे शेयर्स, सट्टा आदि में किसी भी प्रकार का निवेश आदि न करें। भाई या किसी नजदीकी मित्र से संबंधों में खटास न आने दें। व्यावसायिक गतिविधियां धीरे-धीरे गति पकड़ रही हैं। अपना ध्यान मार्वेâटिंग व अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन पर पूरी तरह केंद्रित करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने पेपर वर्क को बहुत सावधानी से पूरा करने की आवश्यकता है। हालांकि, नौकरी में कई नए अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।
वृष: (१५ मई-१५ जून)
पिछले कड़वे अनुभवों से सीख लेकर आप वर्तमान को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। अपनी कार्यक्षमता व पर्सनैलिटी को निखारने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है। सामाजिक कार्यों में अपना भरपूर सहयोग देने के कारण आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। घर के परिवर्तन संबंधी कोई प्लानिंग चल रही है तो उस पर अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। व्यावसायिक राजकीय मामले किसी की मध्यस्थता से हल करने का प्रयास करें।
मिथुन: (१६ जून-१५ जुलाई)
इस समय आप नई तकनीक या हुनर हासिल कर सकते हैं। संपत्ति संबंधी विवाद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे। घर के बुजुर्गों व अनुभवी व्यक्तियों का सहयोग अवश्य लें। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी उचित परिणाम मिलने से तनाव से मुक्ति मिलेगी। अपने उसूलों व सिद्धांतों से कोई भी समझौता न करें तथा व्यर्थ के वाद-विवाद और तर्क-वितर्क से दूर रहें। धन के लेन-देन संबंधी किसी भी मामले में बहुत सावधानी बरतें।
कर्क: (१६ जुलाई-१५ अगस्त)
यह सप्ताह विद्यार्थियों और युवाओं के लिए विशेष रूप से उपलब्धियों भरा रहेगा। कुछ पुरानी गलतफहमियां दूर होंगी। टैक्स संबंधी कार्यों को निपटा लें। व्यर्थ के कार्यों में धन का अपव्यय न करें। इससे आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। अशुभ समाचार मिलने से मन व्यथित रहेगा। किसी भी तरह की उधारी न करें। व्यवसाय में कुछ ठोस और गंभीरता पूर्ण निर्णय लेने की आवश्यकता है। अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। बिजनेस पार्टनर के साथ मनमुटाव होने की आशंका है।
सिंह: (१६ अगस्त-१५ सितंबर)
रिश्तेदारों की आवाजाही बनी रहेगी तथा घर आए लोगों के साथ किसी महत्वपूर्ण समस्या पर विचार-विमर्श होगा। अगर वाहन खरीदने का विचार बन रहा है तो समय उत्तम है। अधिकतर कार्य अल्प प्रयास से ही पूरे हो जाएंगे। बच्चों की शिक्षा, करियर अथवा विवाह से संबंधित योजनाएं बनेंगी। खर्चों की अधिकता बनी रहेगी। फालतू के खर्चों पर कटौती करें। युवा वर्ग अपने करियर के प्रति लापरवाही न बरतें।
कन्या: (१६ सितंबर-१५ अक्टूबर)
परिवार से जुड़ी किसी समस्या का निवारण होने से राहत महसूस करेंगे। आर्थिक गतिविधियां अनुकूल बनी रहेंगी, जिसकी वजह से आत्मविश्वास और मनोबल में वृद्धि होगी। कोई उधार दिया हुआ पैसा वसूल हो सकता है। किसी नए निवेश पर अपना पैसा न लगाएं। साथ ही व्यवहारिक दृष्टिकोण रखना आवश्यक है। युवा वर्ग अपने लक्ष्य को लेकर सजग रहें। ननिहाल पक्ष के साथ संबंध मधुर रखें। राजनीतिक व महत्वपूर्ण लोगों से आपके संबंध लाभदायक सिद्ध होंगे, कोई नया अनुबंध भी प्राप्त हो सकता है।
तुला: (१६ अक्टूबर-१५ नवंबर)
कोई रुका हुआ भवन निर्माण संबंधी कार्य सुचारू रूप से शुरू होगा। सप्ताह मध्य बाद परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल रहेंगी। किसी नजदीकी व्यक्ति द्वारा गलतफहमी और मानहानि जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। व्यवसाय में कुछ चुनौतियां सामने आएंगी। सूझबूझ और दूरदर्शिता से काम लें। प्रिंटिंग, इलेक्ट्रॉनिक, मीडिया आदि से संबंधित व्यवसाय से जुड़े लोग सफलता हासिल करेंगे। ऑफिस की कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव आएगा। किसी मित्र का घर में आगमन होगा।
वृश्चिक: (१६ नवंबर-१५ दिसंबर)
कोई भी काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-समझकर योजना बनाएं। आय के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे। अगर कोर्ट संबंधी मामला चल रहा है तो आपकी जीत सुनिश्चित है। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। किसी को पैसा उधार देने से पहले सोच-विचार अवश्य करें। कुछ विरोधी भी उभरकर सामने आएंगे। व्यवसाय में प्रोडक्शन के साथ-साथ मार्वेâटिंग संबंधी गतिविधियों पर भी नजर रखें। किसी मित्र के साथ पार्टनरशिप संबंधी डील भी फाइनल हो सकती है।
धनु: (१६ दिसंबर-१३ जनवरी)
विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के मनोवांछित परिणाम हासिल होंगे। घर में मित्रों और रिश्तेदारों की आवाजाही रहेगी। इच्छाओं की अधिकता रहेगी। ध्यान रखें, आपकी किसी वस्तु के खोने या चोरी होने की संभावना लग रही है। वाहन या प्रॉपर्टी संबंधी किसी किस्त को चुकाने के लिए उधार लेना पड़ सकता है। व्यवसाय में क्रियाशीलता बनी रहेगी, परंतु वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान केंद्रित रखें।
मकर: (१४ जनवरी-११ फरवरी)
सप्ताह कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला व्यतीत होगा। पारिवारिक व व्यावसायिक जिम्मेदारियों के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। अपने निजी संपर्कों के माध्यम से आपके कई काम सुचारू रूप से संपन्न हो जाएंगे। संतान की गतिविधियों और संगति पर नजर रखना आवश्यक है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति लापरवाही न बरतें। व्यवसाय में ग्रह-नक्षत्र आपके पक्ष में कुछ महत्वपूर्ण योग बना रहे हैं। कारोबारी गतिविधियां पहले से अधिक बेहतर होंगी। अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। बिजनेस पार्टनर के साथ मनमुटाव होने की आशंका है।
कुंभ: (१२ फरवरी-१३ मार्च)
इस सप्ताह कुछ ऐसे सकारात्मक परिवर्तन आएंगे जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। किसी महत्वपूर्ण गोष्ठी या सभा में जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है। फोन या मीडिया द्वारा भी आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। युवा वर्ग इस बात का ध्यान रखें कि कोई अनैतिक काम जैसे जुआ, सट्टा आदि से जुड़े लोगों के साथ संपर्क न रखें। साथ ही वाहन चलाते समय भी अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
मीन: (१४ मार्च-१३ अप्रैल)
कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां आपके ऊपर आएंगी। रोजमर्रा की तनाव भरी दिनचर्या से निजात पाने के लिए कुछ मनोरंजन व आमोद-प्रमोद संबंधी कार्यक्रम बनाएं, जिससे आप अपने अंदर नई ऊर्जा व स्फूर्ति महसूस करेंगे। परिवार में सुख-शांति और खुशी भरा माहौल रहेगा। ध्यान रखें कि किसी गलत जगह निवेश न करें। भाइयों के साथ भी अनबन या मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न न होने दें। व्यावसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। विस्तार संबंधी योजनाओं पर अमल होगा। अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। बिजनेस पार्टनर के साथ मनमुटाव होने की आशंका है।

(लेखक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य हैं और देश के कई पत्र-पत्रिकाओं में इनके स्तंभ प्रकाशित होते हैं।)

अन्य समाचार